चीन-ताइवान तनाव के बीच एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत

S Jaishankar meets US Secretary of State Antony Blinken: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में मुलाकात की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ श्रीलंका की स्थिति, म्यांमार के घटनाक्रम और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की.

चीन-ताइवान तनाव के बीच एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत
हाइलाइट्सकंबोडिया की राजधानी में मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री दोनों नेताओं ने ताइवान, श्रीलंका समेत कई मुद्दों पर बात की एशिया प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीय भूमिका पर समर्थन नई दिल्ली. ताइवान को लेकर चीन-अमेरिका तनातनी और यूक्रेन युद्ध के बीच विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है. दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर आसियान बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में है और इस बैठक से इतर उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिले. इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ श्रीलंका की स्थिति, म्यांमार के घटनाक्रम और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन-ताइवान के बीच बढ़ते तनाव पर भी चर्चा हुई. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीय भूमिका का समर्थक मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट किया, नोम पेन्ह में आसियान मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से इतर हमने उत्साहपूर्वक बातचीत की है. हमने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक स्थितियों पर चर्चा की. बैठक में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीय भूमिका के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देश आसियान की केंद्रीय भूमिका के प्रबल समर्थक हैं. हमारे पास एक स्वतंत्र व मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण है जिस पर हम हर दिन कई अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं. ब्लिंकन ने कहा, निश्चित रूप से हमारे सामने कुछ तात्कालिक चुनौतियां हैं, जिनसे दोनों देश चिंतित हैं. निश्चित रूप से इनमें श्रीलंका और बर्मा की स्थिति और कई अन्य चुनौतियां भी शामिल हैं. ब्लिंकन ने कहा, इसलिए मैं एक बार फिर अपने मित्र के साथ इन मुद्दों से निपटने पर बात करने को लेकर उत्सुक हूं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: America, India, S JaishankarFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 18:24 IST