90% आबादी ईसाई फिर भी परंपराएं जिंदा नागालैंड की वो धरती जहां हमेशा आजाद रहे

Nagaland News: नागालैंड पश्चिम में असम, पूर्व में म्यांमार (बर्मा), उत्तर में अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ भाग व दक्षिण में मणिपुर से घिरा हुआ है. राज्य में 17 प्रशासनिक जिले हैं, जिनमें 17 प्रमुख जनजातियों के साथ-साथ अन्य उप-जनजातियां भी निवास करती हैं. प्रत्येक जनजाति अपने रीति-रिवाजों, भाषा और पहनावे के मामले में एक-दूसरे से अलग है.

90% आबादी ईसाई फिर भी परंपराएं जिंदा नागालैंड की वो धरती जहां हमेशा आजाद रहे