यूपी में होते हैं प्रॉपर्टी के सबसे ज्यादा घपले रेरा के आंकड़ों ने खोली पोल
Complaint in Property : प्रॉपर्टी की शिकायतें करने के मामले में यूपी सबसे आगे है. यहां देशभर में की गई कुल शिकायतों की 39 फीसदी संख्या है. यूपी रेरा ने हाल में जारी आंकड़ों में दिखाया कि सबसे ज्यादा शिकायतें 2 जिलों से आती हैं.
