गांव से शहर का सफर हर दिन 16 से 18 घंटे की पढ़ाई JEE Main बिहार टॉपर की कहानी
गांव से शहर का सफर हर दिन 16 से 18 घंटे की पढ़ाई JEE Main बिहार टॉपर की कहानी
JEE Main Bihar Topper: अनमोल राज के माता-पिता बेटे ही सफलता पार काफी खुश है. उन्होंने कहा हमारे पास सच में शब्द नहीं हैं. अनमोल ने हमारे सपनों को साकार किया है. अनमोल छोटी उम्र से ही पढ़ने मे काफी तेज था. अनमोल राज ने बताया कि शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका और माता पिता का बेहतर सहयोग मिला, जिस वजह इस तरह का प्रदर्शन कर पाया हूं.
पटना. देश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं के रिजल्ट को देखकर अक्सर यह कहा जाता है कि बिहार मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बात चाहे सिविल सर्विसेज की हो या मेडिकल-इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की बिहार के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक लाकर अपने गांव, शहर और राज्य का नाम रौशन किया है. एक बार फिर से बिहारी छात्र अनमोल राज ने जेईई मेन की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार पटना रहने वाले अनमोल ने जेईई 2024 परीक्षा में 99.86 परसेंटाइल अंक लाकर बिहार के टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
गांव से शहर आकर पढ़ाई करने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र अन्नमोल राज ने सफलता प्राप्त कर अन्य बिहारी छात्रों के लिए मिसाल बनने का काम किया है. अनमोल के अनुसार वह गांव से पटना आया और यहीं पढ़ाई की. उन्होंने पटना से ही जेईई मेन 2024 की परीक्षा दी और बेहतरीन अंक लाए. अनमोल ने भौतिकी में 99.60%, रसायन विज्ञान में 99.82% और गणित में 99.67% अंक हासिल किए.
Success Story: बिहार के इस गांव में पहली बार कोई बना है IPS, ग्रामीणों ने किया ऐसा स्वागत कि सब हो गए इमोशनल सफलता के लिए की कड़ी मेहनत
अनमोल राज के माता-पिता बेटे ही सफलता पार काफी खुश है. उन्होंने कहा हमारे पास सच में शब्द नहीं हैं. अनमोल ने हमारे सपनों को साकार किया है. अनमोल छोटी उम्र से ही पढ़ने मे काफी तेज था. अनमोल राज ने बताया कि शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका और माता पिता का बेहतर सहयोग मिला, जिस वजह इस तरह का प्रदर्शन कर पाया हूं. उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. वह जिस गावं से आते हैं वहा पढ़ाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण उन्हे पटना में पढ़ाई करनी पड़ी. वह हर दिन ट्यूशन के अलावा से 15 से 16 घंटे की पढ़ाई करते थे तब जाकर उन्हें ऐसा रिजल्ट हासिल हुआ है. दूसरे छात्रों को भी मिलेगी प्रेरणा
अनमोल के प्रदर्शन से उनके शिक्षक चंदन कुमार और उज्ज्वल सिंह भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अनमोल राज ने काफी मेहनत से पढ़ाई की है, जिस वजह से उन्हें सफलता मिली है. बिहार के अन्य छात्र भी उनसे प्रेरणा ले सकेंगे. अनमोल के साथ ही रोशनी लाहा 99.82 और चितांशु शेखर 99.76 परसेंटाइल के साथ शीर्ष रैंकर्स में शामिल हैं.
.
Tags: Bihar News, JEE Main Exam, Jee main result, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed