बिहार उपचुनाव: मोकामा सीट पर हार में भी छुपी है बीजेपी की जीत आंकड़ों से समझिये सारा गणित

बिहार के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. एक तरफ जहां महागठबंधन ने मोकामा सीट पर जीत हासिल की तो वहीं गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की.

बिहार उपचुनाव: मोकामा सीट पर हार में भी छुपी है बीजेपी की जीत आंकड़ों से समझिये सारा गणित
Saurabh Rathore/पटना. बिहार के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. एक तरफ जहां महागठबंधन ने मोकामा सीट पर जीत हासिल की तो वहीं गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की. इस तरह से बिहार का मुकाबला बराबर का रहा. मोकामा उपचुनाव राष्ट्रीय जनता दल की नीलम देवी ने जीता, जो महागठबंधन की उम्मीदवार भी थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी, जो पूर्व दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं, उन्होंने गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. मोकामा विधानसभा उपचुनाव परिणाम महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी को 79,744 वोट मिले. जबकि बीजेपी की सोनम देवी को 63,003 वोट मिले. मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में 2.78 लाख से अधिक मतदाता हैं और 2020 में 54.52% की तुलना में 53.38% मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में 15 उम्मीदवार थे, लेकिन मुख्य चुनावी लड़ाई राजद की नीलम देवी और भाजपा की सोनम देवी के बीच थी. दोनों उम्मीदवारों के पति मोकामा के मजबूत (बाहुबली) क्रमश: अनंत सिंह और ललन सिंह हैं. 21 राउंड की मतगणना के बाद जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विजेता (नीलम देवी) की घोषणा की. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव परिणाम गोपालगंज में जब 24 राउंड की मतगणना हो रही थी तो पहले से ही अपनी जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता दो राउंड में परेशान हो गए. 20वें और 21वें दौर में राजद प्रत्याशी ने अचानक क्रमश: 1,135 और 65 मतों से बढ़त बनानी शुरू कर दी, लेकिन 22वें दौर में खेल बदल गया. अंत में, कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को हराकर 1,794 मतों के अंतर से चुनाव जीता. गोपालगंज के लोगों ने मेरे पति को श्रद्धांजलि दीः कुसुम देवी कुसुम देवी को 70,053 वोट मिले, जबकि मोहन प्रसाद गुप्ता को 68,259 वोट मिले. कुसुम देवी ने कहा कि यह गोपालगंज के लोगों द्वारा उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं राजद मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि उन्होंने गोपालगंज में बेहतर प्रदर्शन किया है और सुधार देखा जा सकता है क्योंकि पिछली बार के नुकसान की तुलना में वोटों का अंतर काफी कम हो गया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की टिप्पणी परिणाम आने के तुरंत बाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, “मोकामा के इतिहास में अंतर सबसे कम है और हमारी पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, यह देखते हुए कि भाजपा 27 वर्षों में इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ी थी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘गोपालगंज जीतना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम राजद उम्मीदवार को हराने में सक्षम थे, भले ही उन्हें महागठबंधन का समर्थन प्राप्त था.’ सुशील मोदी ने की टिप्पणी भाजपा सांसद सुशील मोदी के वरिष्ठ नेता ने एक वीडियो संदेश में दावा किया कि मोकामा महागठबंधन की नहीं, बल्कि अनंत सिंह की जीत है. उन्होंने कहा, “अनंत सिंह और उनका परिवार पिछले सात में से छह बार चुनाव जीत रहा है, चाहे वह राजद या जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सीट पर लड़े या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, लोगों ने उन्हें वोट दिया. पिछली बार, अनंत सिंह ने अपने जदयू प्रतिद्वंद्वी को 35,000 से अधिक मतों से हराया था. और इस बार, भाजपा, जिसने पहली बार चुनाव लड़ा था, 60,000 से अधिक वोट हासिल करने में सफल रही और सिर्फ 16000 के अंतर से हार गई. चुनावी रिजल्ट में छिपा संदेश मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के नतीजों में एक छिपा हुआ संदेश है. हालांकि भाजपा मोकामा हार गई, लेकिन 60,000 से अधिक वोट प्राप्त करना स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि जदयू के मतदाता भाजपा में चले गए. साथ ही, भाजपा अपनी पूर्व सहयोगी जदयू के विरोध में खड़े होने के बाद भी अपनी गोपालगंज सीट पर कायम रहने में सफल रही. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चिंताजनक हो सकता है जो पहले भाजपा के सहयोगी थे. अब जबकि जदयू और राजद गठबंधन में हैं, गोपालगंज हारना और मोकामा जीतना अब तक के सबसे कम अंतर से महागठबंधन के लिए चिंता का विषय है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Anant Singh mokama, Bihar election, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 19:03 IST