Darbhanga: अब गाड़ी लेकर बाहरी लोग नहीं जा सकेंगे कलेक्ट्रेट देना होगा पार्किंग शुल्क
Darbhanga: अब गाड़ी लेकर बाहरी लोग नहीं जा सकेंगे कलेक्ट्रेट देना होगा पार्किंग शुल्क
नई व्यवस्था के तहत आगंतुकों को कलेक्ट्रेट से पचास मीटर की दूरी पर स्थित नेहरु स्टेडियम के बाहरी छोड़ पर धरना स्थल के पास वाहन पार्क करना होगा. गैर-सरकारी लोगों के वाहनों के लिए अब यहा पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सख्त आदेश जारी किये हैं. यहां गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग शुल्क चुकाना होगा
अभिनव कुमार
दरभंगा. अगर आप किसी काम से दरभंगा कलेक्ट्रेट जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अब पदाधिकारी और कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के साथ कलेक्ट्रेट नहीं जा सकता है. नई व्यवस्था के तहत आगंतुकों को कलेक्ट्रेट से पचास मीटर की दूरी पर स्थित नेहरु स्टेडियम के बाहरी छोड़ पर धरना स्थल के पास वाहन पार्क करना होगा. गैर-सरकारी लोगों के वाहनों के लिए अब यहा पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौशन ने सख्त आदेश जारी किये हैं. यहां गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग शुल्क चुकाना होगा.
DM को जारी करना पड़ा ऐसा आदेश
दरअसल, कलेक्ट्रेट आने वाले लोग इसके बाहरी परिसर में जहां खाली जगह देखते थे, वहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देते थे. इसके कारण कोर्टकर्मियों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में काम करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को अपने वाहन पार्क करने में परेशानी होती थी. इसे देखते हुए डीएम राजीव रौशन ने कलेक्ट्रेट एरिया को NO PARKING जोन घोषित कर दिया है.
इसके बाद अब बाहरी लोग नेहरु स्टेडियम के बाहरी हिस्से में बनाए गए पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे. जबकि कलेक्ट्रेट के पदाधिकारी और कर्मी हर समय अपने साथ आई कार्ड रखेंगे, ताकि उसको दिखाकर वो अपनी गाड़ी को कलेक्ट्रेट में पार्क कर सकें.
बाहरी गाड़ियों को रोकने को गेट पर तैनात होंगे गार्ड
नेहरु स्टेडियम के बाहरी हिस्से में धरना स्थल के पास पहले से पार्किंग बनाया गया था, लेकिन बावजूद इसके लोग कलेक्ट्रेट में ही गाड़ी खड़ी कर देते थे, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. बाहरी वाहनों को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट के गेट पर गार्ड तैनात रहेंगे. इसके लिए डीएम ने पुलिस लाइन के डीएसपी को निर्देश दिया है कि तत्काल 15 दिन के लिए दो सिपाही को कलेक्ट्रेट के गेट नंबर-3 पर तैनात कराएं.
पार्किंग में टू-व्हीलर का 10, कार का लगेगा 20 रुपया
बता दें कि कलेक्ट्रेट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित नेहरु स्टेडियम के बाहरी छोड़ में बनाए पार्किंग में गाड़ी लगाने के लिए शुल्क तय किया गया है. प्रत्येक बाइक/स्कूटर के लिए 10 रुपया और कार के लिए 20 रुपया शुल्क चुकाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Car Parking New Rules, Collector, Darbhanga newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 13:31 IST