आतंकवाद डकैती और ड्रग्स PM मोदी ने नाइजीरिया को गिना दी रिश्तों की रुकावट

PM Modi in Nigeria: पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में हैं. पीएम मोदी मोदी रविवार सुबह अबुजा पहुंचे. यह 17 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा है. इससे पहले अक्टूबर 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नाइजीरिया यात्रा पर गए थे.

आतंकवाद डकैती और ड्रग्स PM मोदी ने नाइजीरिया को गिना दी रिश्तों की रुकावट
अबूजा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया में जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी ने यहां रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत, नाइजीरिया के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देता है. वह रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा. पीएम मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में आतंकवाद, अलगाववाद, समुद्री डकैती और ड्रग्स की तस्करी को बड़ी चुनौतियां बताया और कहा कि दोनों देश इनसे निपटने के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम नाइजीरिया के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देते हैं… मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत के बाद हमारे संबंधों में एक नया अध्याय शुरू होगा.’ पीएम मोदी ने टिनुबू को धन्यवाद दिया प्रधानमंत्री ने लगभग 60,000 प्रवासी भारतीयों को भारत-नाइजीरिया संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बताया और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए टिनुबू को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने यह घोषणा भी की कि भारत पिछले महीने बाढ़ से प्रभावित नाइजीरियाई लोगों के लिए 20 टन राहत सामग्री भेज रहा है. उन्होंने पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के स्थायी सदस्य बनने का भी जिक्र किया और इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताया. प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले, मोदी और टिनुबू ने राष्ट्रपति भवन में आमने-सामने की बैठक की. प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत भी किया गया. पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में हैं. पीएम मोदी मोदी रविवार सुबह अबुजा पहुंचे. वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अबूजा से ब्राजील जाएंगे. उनका अंतिम गंतव्य गुयाना होगा. यह 17 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा है. इससे पहले अक्टूबर 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नाइजीरिया यात्रा पर गए थे. इस दौरान भारत-नाइजीरिया संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा दिया गया था. नाइजीरिया छह दशकों से अधिक समय से भारत का करीबी साझेदार रहा है. भारत ने 1960 में नाइजीरिया के स्वतंत्र होने से दो साल पहले नवंबर 1958 में लागोस में अपना राजनयिक भवन स्थापित किया था. Tags: Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed