आवारा कुत्तों से पिथौरागढ़ की जनता को मिलेगी राहत एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शुरू जानें सबकुछ

Pithoragarh News: आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की शुरुआत की है. वहीं, इस यूनिट में तैनात डॉक्टर अरविंद ने बताया कि हर रोज करीब 30 कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जा रहा है और अभी तक करीब 300 कुत्तों को बंध्याकरण किया जा चुका है. 

आवारा कुत्तों से पिथौरागढ़ की जनता को मिलेगी राहत एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शुरू जानें सबकुछ
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं, इस पर लंबे समय से ध्यान न देने का असर यह हुआ है कि जिले में सड़कों पर हर जगह आवारा कुत्तों के झुंड देखने को मिलते हैं. आवारा कुत्ते राहगीरों के लिए काफी दहशत बने हुए हैं और आए दिन कुत्तों के काटने के मामले जिला अस्पताल में दिख रहे हैं. लगातार बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान की पहल पर जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट (ABC Unit in Pithoragarh) शुरू की गई है, जिसके लिए पिथौरागढ़ नगरपालिका ने राजस्थान की संस्था को जिले के आवारा कुत्तों के बंध्याकरण के साथ ही उनके रेबीज टीकाकरण की जिम्मेदारी दी है. एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट में कार्यरत डॉक्टर अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज करीब 30 कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जा रहा है और अभी तक करीब 300 कुत्तों को बंध्याकरण किया जा चुका है. बता दें कि पिथौरागढ़ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट शुरू हुई है, जिसमें अब शहर के आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लग सकेगी. कुत्तों के काटने से मचा कोहराम गौरतलब है कि जिले में हर महीने 200 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने पर रेबीज के इंजेक्शन लगाने बीडी पांडे जिला अस्पताल (BD Pandey District Hospital Pithoragarh) पहुंच रहे हैं. जहां पर निःशुल्क रेबीज के इंजेक्शन की व्यवस्था हर समय उपलब्ध है. नगर में आवारा कुत्तों के झुंड राहगीरों के लिए दहशत बने हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि सुबह-शाम घूमने निकलने वाले लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर देते हैं. पिथौरागढ़ के लोग लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते आए हैं. प्रशासन की पहल के बाद नगरपालिका पिथौरागढ़ ने यहां एबीसी यूनिट खोलने का फैसला लिया, जो यहां के स्थानीय लोगों को काफी राहत देता है. फ्री में लगते हैं इंजेक्‍शन आवारा कुत्तों के काटने पर जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पीड़ित व्यक्ति को किसी भी समय इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएगा. बाजार में इसकी कीमत 400 रुपये है. इसके अलावा आप जिला अस्पताल से इस नंबर पर 05964-225687 भी कर सकते हैं. जिला अस्पताल का पता-बीडी पांडे जिला अस्पताल, बैंक रोड, घंटाकरण के पास, पिथौरागढ़. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 11:01 IST