दंगा क‍िया तो जमानत अपमान पर 7 साल जेल कर्नाटक के कानून पर सवाल क्‍यों

कर्नाटक में एंटी हेट स्‍पीच बिल विधानसभा में पास हो गया है. कानून का मूल उद्देश्य चाहे नफरत रोकना हो, लेकिन जिस तरह से इसमें 7 साल की सजा, मृत व्यक्तियों के अपमान पर केस, और किताबों को भी दायरे में लाया गया है, वह डराने वाला है. एक लोकतांत्रिक देश में, जहां बोलने की आजादी एक मौलिक अधिकार है, वहां चोरी और दंगे से ज्यादा सजा बोलने पर होना एक गंभीर चिंता का विषय है.

दंगा क‍िया तो जमानत अपमान पर 7 साल जेल कर्नाटक के कानून पर सवाल क्‍यों