Bijnor Chunav Result 2024: बिजनौर में RLD समाजवादी पार्टी और BSP में टक्कर
Bijnor Chunav Result 2024: बिजनौर में RLD समाजवादी पार्टी और BSP में टक्कर
Bijnor Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान, समाजवादी पार्टी के दीपक सैनी और बीएसपी प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है.
Bijnor Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. यह सीट एनडीए गठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में आई थी. आरएलडी ने यहां से चंदन चौहान को खड़ा किया था. समाजवादी पार्टी की ओर से दीपक सैनी और बीएसपी की तरफ से चौधरी विजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा.
इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने यहां जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी खड़े किए. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी चंदन चौहान, मीरापुर के विधायक और पूर्व सांसद संजय चौहान के बेटे हैं. 28 वर्षीय चंदन चौहान गुर्जर बिरादरी से आते हैं. उनके पिता संजय चौहान बिजनौर के सांसद रह चुके हैं और दादा नारायण चौहान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी के मलूक नागर विजयी हुए थे. बीते चुनावों में बीजनौर लोकसभा सीट पर 69.94 फीसदी यानी 11.01 लाख वोट पड़े थे. इनमें से 51 फीसदी 5,56,556 वोटों के साथ मलूक नागर ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह 4.86 लाख (44.57 फीसदी) वोट लोकर दूसरे स्थान पर आए थे. कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी महज 2.35 प्रतिशत वोट लेकर तीसरे स्थान पर आए थे.
मतदान से पहले बिजनौर के राजनीतिक मंच पर कई बड़े उलटफेर हुए थे. बीएसपी सांसद मलूक नागर मायावती की पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल हो गए थे. वे बहनजी से टिकट ना मिलने के कारण नाराज थे.
मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले से घिरे बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीट- बिजनौर, चांदपुर, पुरकाजी, हस्तिनापुर, मीरापुर आती हैं. इनमें हस्तिनापुर और बिजनौर में बीजेपी, चांदपुर में सपा तथा पुरकाजी और मीरापुर में लोकदल का कब्जा है.
बिजनौर लोकसभा में 17 लाख मतदाता हैं, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 8 लाख, 77 हजार से ज्यादा है तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 7 लाख, 93 हजार से ज्यादा है. यहां पर जातिगत समीकरण की बात करें तो बिजनौर में करीब साढ़े 5 लाख के आसपास मुस्लिम वोटर हैं. जबकि चार से साढ़े चार लाख के बीच दलित वोटर हैं. डेढ़ से पौने दो लाख के करीब जाट हैं. इसके अलावा 75 हजार से एक लाख के बीच में गुर्जर वोटर हैं. 50 -60 हजार ब्राह्मण वोटर हैं. इनके अलावा चौहान, त्यागी, बनिया सहित कई अन्य जातियों का भी वोट यहां हैं. बिजनौर सीट पर मुस्लिम और दलित वोटर हमेशा निर्णायक रहे हैं.
बिजनौर लोकसभा सीट
पश्चिम उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस की मीरा कुमार भी सांसद चुनी गई हैं. अभिनेत्री जयाप्रदा और रामविलास पासवान भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह ने 45.92 फीसदी (4.86 लाख वोट) वोट लेकर जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा प्रत्याशी शाहनवाज राणा को 2,05,774 वोटों से हराया था. बीएसपी के मलूक नागर 2,30,124 वोटों के साथ तीसरे और आरएलडी की जयाप्रदा महज 24,348 वोट लेकर चौथे स्थान पर आई थीं.
1985 के चुनाव में उतरे दिग्गज
बिजनौर में 1985 में हुआ लोकसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प था. यहां कांग्रेस ने मीरा कुमार को मैदान में उतारा था. लोकदल के टिकट पर राम विलास पासवान और बीएसपी की ओर से मायावती चुनाव लड़ी थीं. मीरा कुमार को 1,28,086 वोट मिले थे. राम विलास पासवान 1.22 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे और मायावती महज 61,504 वोट लेकर तीसरे स्थान पर आई थीं.
Tags: Bijnor news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 05:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed