Olpad Assembly Election 2022: कांग्रेस 27 सालों में नहीं लगा पाई BJP के गढ़ ओलपाड सीट में सेंध कायम रहेगा वर्चस्व या होगा उलटफेर
Olpad Assembly Election 2022: कांग्रेस 27 सालों में नहीं लगा पाई BJP के गढ़ ओलपाड सीट में सेंध कायम रहेगा वर्चस्व या होगा उलटफेर
Olpad Assembly Election: सूरत जिला अंतर्गत ओलपाड विधानसभा सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा 27 सालों से काबिज है. पिछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्याशी मुकेशभाई जिनाभाई पटेल (Mukeshbhai Jinabhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था. भाजपा ने इस सीट पर एक बार फिर से अपने सीटिंग विधायक मुकेशभाई जिनाभाई पटेल (Mukeshbhai Jinabhai Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है.
हाइलाइट्सकांग्रेस ने इस सीट से जीता था 1985 में आखिरी चुनाव भाजपा ने 1990 से लेकर 2017 तक जीते कुल 7 चुनाव इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में झोंके है पूरी ताकत
ओलपाड. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें सूरत जिला (Surat District) और सूरत लोकसभा सीट (Surat Parliamentary Constituency) अंतर्गत ओलपाड विधानसभा सीट (Olpad Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा 27 सालों से काबिज है. पिछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्याशी मुकेशभाई जिनाभाई पटेल (Mukeshbhai Jinabhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था. इस बार भी भाजपा चुनाव अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. लेकिन यह आने वाले समय में ही तय होगा कि किस पार्टी का यहां पर कब्जा होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
भाजपा ने इस सीट पर एक बार फिर से अपने सीटिंग विधायक मुकेशभाई जिनाभाई पटेल (Mukeshbhai Jinabhai Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने दर्शनकुमार अमृतलाल नायक (Darshankumar Amrutlal Nayak) और आम आदमी पार्टी ने धार्मिक मालवीय (Dharmik Malaviya) पर भरोसा जताया है. इस सीट पर आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा.
Idar Assembly Election 2022: इदर एससी सीट पर BJP लगातार 6 चुनावों से लहरा रही जीत का परचम, 33 साल से कांग्रेस की एंट्री नहीं
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पटेल मुकेशभाई झीणाभाई को 147,828 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के बाकरोला योगेन्द्रसिंह चंद्रसिंह को 86,016 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 61,812 वोटों का रहा था. वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के मुकेशभाई ने ही कांग्रेस को पराजित कर जीता था. यहां पर भाजपा ने लगातार 2007, 2002, 1998, 1995 और 1990 के चुनावों में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने इस सीट पर 1985 का ही आखिरी चुनाव जीता था. इसके बाद वह इस सीट पर वापसी नहीं कर पाई है.
ओलपाड सीट पर 4.55 लाख से ज्यादा मतदाता
ओलपाड विधानसभा सीट (Olpad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 455544 है. इनमें 241508 पुरूष और 214028 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
सूरत लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्रिक
ओलपाड विधानसभा सीट (Olpad Assembly Seat) सूरत जिला (Surat District) और सूरत लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट (Surat Parliamentary Constituency) पर भाजपा 15 साल से काबिज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा की दर्शना विक्रम जर्दोष (Darshana Vikram Jardosh) ने कांग्रेस के अशोक अधिदेव को 5,48,230 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर तीसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की दर्शना विक्रम जर्दोष को 7,95,651 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के अशोक अधिदेव को मात्र 2,47,421 मत ही हासिल हुए थे. दर्शना विक्रम जर्दोष ने 2014 और 2009 के चुनाव भी लगातार जीते हैं. वर्तमान में वह केंद्र सरकार में रेल राज्यमंत्री का दायित्व भी निभा रही हैं.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 15:20 IST