यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं प्रदूषण पर सुनवाई में CJI सूर्यकांत का तंज

Supreme Court LIVE: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सीजेआई सूर्यकांत ने वकीलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमारी समस्या यह है कि हमें एक्सपर्ट्स से कम सलाह मिलती है. यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं. बुधवार को प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए बच्चों की सुरक्षा को सबसे अहम बताया. कोर्ट ने स्कूल बंद होने से मिड डे मील न मिलने की चिंता सुनी लेकिन इसे पॉलिसी मैटर कहा.

यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं प्रदूषण पर सुनवाई में CJI सूर्यकांत का तंज