सोनिया से रविवार को मिलेंगे नीतीश और लालू यादव पूर्व सीएम बोले- 2024 के लिए विपक्ष मजबूत कर रहे

National Politics: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बीजेपी को यहां आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह नीतिश कुमार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. उनके साथ मिलकर विपक्ष को इकट्ठा करने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2024 में बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे.

सोनिया से रविवार को मिलेंगे नीतीश और लालू यादव पूर्व सीएम बोले- 2024 के लिए विपक्ष मजबूत कर रहे
हाइलाइट्सबीजेपी पर जमकर बरसे लालू प्रसाद यादवविपक्ष को इकट्ठा करने सोनिया से करेंगे मुलाकातकहा- 2024 में बीजेपी को करेंगे सत्ता से बाहर नई दिल्ली. आरजेडी प्रमुख लालू यादव शनिवार को बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वह और नीतिश कुमार रविवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. हम विपक्ष को इकट्ठा करने की पूरी कोशिश करेंगे. नई दिल्ली पहुंचे लालू यादव से जब पूछा गया कि क्या वे साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करेंगे, तो उन्होंने कहा- हां, हम उन्हें उखाड़ फेंकेगे. कितनी बार मुझे ये बात कहनी होगी. इतना ही नहीं लालू ने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह क्षुब्ध हो गए हैं. उनकी सरकार बिहार से साफ हो चुकी है. यही स्थिति साल 2024 में भी होने जा रही है. इसलिए वो हर जगह जाकर ‘जंगल-राज’ की बात कर रहे हैं. जब वह गुजरात में थे तब उन्होंने क्या किया? जंगल राज तो तब था जब वह वहां थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 15:41 IST