एक फोर्स एक ही नियम तटरक्षक बल की रैंक आधारित रिटायरमेंट असंवैधानिक: HC
दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय तटरक्षक बल में रैंक आधारित रिटायरमेंट उम्र को असंवैधानिक बताते हुए खत्म कर दिया. कोर्ट ने कहा कि एक ही फोर्स में रैंक बदलने से अलग सेवानिवृत्ति उम्र तय करने का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है. 1986 के नियम 20(1) और 20(2) को रद्द करते हुए सभी याचिकाओं को मंजूरी दी गई.