अग्निपथ पर चलकर शपथ लेंगे अनंत सिंह ! मोकामा विधायक की ओथ पर सबसे बड़ा संकट
अग्निपथ पर चलकर शपथ लेंगे अनंत सिंह ! मोकामा विधायक की ओथ पर सबसे बड़ा संकट
Anant Singh News : बिहार की नई विधानसभा शपथ के लिए तैयार है, लेकिन मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सामने यह समारोह किसी अग्निपथ से कम नहीं. हत्या मामले में बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह की जीत ने भले ही सियासी हलचल तेज कर दी हो, पर अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वे शपथ कैसे लेंगे- पैरोल पर बाहर आकर या जेल के भीतर ही अधिकृत अधिकारी के सामने? अदालत से लेकर विधानसभा तक, सबकी नजर इसी बात पर टिकी है कि अनंत सिंह अपनी शपथ का अग्निपथ कैसे पार करेंगे!