NEET यूजी में 20 लड़कियों को मिली AIR 1 टॉप 10 में नहीं है एक भी फीमेल

NEET 2024 UG Result: एनटीए ने कल यानी 04 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया था. नीट परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. इस साल 67 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. जानिए नीट टॉपर्स में कितनी लड़कियां हैं.

NEET यूजी में 20 लड़कियों को मिली AIR 1 टॉप 10 में नहीं है एक भी फीमेल
नई दिल्ली (NEET 2024 UG Result). मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट यूजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 23,33,297 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. इनमें से 13,16,268 छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया है. बता दें कि इस साल नीट यूजी कटऑफ काफी हाई गई है. नीट यूजी 2024 रिजल्ट में कुल 67 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. नीट यूजी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने 99.9971285 परसेंटाइल स्कोर किया है. नीट यूजी के 67 टॉपर्स में से 20 फीमेल्स हैं (NEET UG 20424 Result). इस साल नीट यूजी टॉप 10 लिस्ट में एक भी लड़की नहीं है. वहीं, टॉप 20 में 3 लड़कियां हैं. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर लिस्ट व अन्य डिटेल्स भी जारी कर दी हैं. एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर पीडीएफ में सारी जानकारी दी गई है. देखिए नीट यूजी 2024 टॉपर लिस्ट. NEET UG Topper: कौन है नीट यूजी 2024 टॉपर? एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंदे ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में टॉप किया है. तमिलनाडु के Syed Aarifin Yusuf M को दूसरी, दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद को तीसरी, उत्तर प्रदेश के आयुष नौगरइया को चौथी, बिहार के मजीन मंसूर को पांचवीं, पश्चिम बंगाल के रुपायन मंडल को छठी, उत्तराखंड के अक्षत पंगारिया को सातवीं, पंजाब के शौर्य गोयल को आठवीं, बिहार के तथागत अवतार को नौवीं और त्रिपुरा के चांद मलिक को दसवीं रैंक मिली है. यह भी पढ़ें- वाह! NEET में 67 स्टूडेंट्स को मिली AIR 1, उर्दू मीडियम से पढ़ी है एक टॉपर NEET UG Female Topper: नीट यूजी 2024 फीमेल टॉपर कौन हैं? नीट यूजी 2024 रिजल्ट में राजस्थान की प्रजिता ने 11वीं रैंक के साथ फीमेल लिस्ट में टॉप किया है. इनके बाद तमिलनाडु की शैलजा एस को 12वीं रैंक मिली है. राजस्थान की ईशा कोठारी 20वें, झारखंड की कहकशा परवीन 26वें, महाराष्ट्र की Umayma Malbari 29वें, महाराष्ट्र की पलांशा अग्रवाल 35वें, तमिलनाडु की जयती पूर्वजा एम 42वें, महाराष्ट्र की माने नेहा कुलदीप 43वें, गुजरात की कृति शर्मा 45वें, महाराष्ट्र की अमीना आरिफ कादीवाला 53वें और राजस्थान की इरम काजी 59वें स्थान पर हैं. NEET UG Topper List: नीट यूजी 2024 की 20 फीमेल टॉपर्स नीट यूजी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. देखिए नीट यूजी 2024 की 20 फीमेल टॉपर्स के नाम- 1- प्रचिता (राजस्थान), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 2- शैलजा एस (तमिलनाडु), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 3- ईशा कोठारी (राजस्थान), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 4- कहकशा परवीन (झारखंड), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 5- उमयमा मालबारी (महाराष्ट्र), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 6- पलांशा अग्रवाल (महाराष्ट्र), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 7- जयती पूर्वजा एम (तमिलनाडु), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 8- माने नेहा कुलदीप (महाराष्ट्र), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 9- कृति शर्मा (गुजरात), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 10- अमीना आरिफ कदीवाला (महाराष्ट्र), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 11- इरम काजी (राजस्थान), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 12- खुशबू (हरियाणा), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 13- अंजलि (हरियाणा), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 14- जाह्नवी (हरियाणा), परसेंटाइल- 99.9971285, रैंक- 1 15- विशाखा (हरियाणा), परसेंटाइल- 99.9970857, रैंक- 68 16- नंदना बिनोद (केरल), परसेंटाइल- 99.9966142, रैंक- 70 17- इशिका (हरियाणा), परसेंटाइल- 99.9966142, रैंक- 75 18- ऋषिका अग्रवाल (दिल्ली), परसेंटाइल- 99.9966142, रैंक- 76 19- हार्वी पटेल (गुजरात), परसेंटाइल- 99.9966141, रैंक- 81 20- अनुषा श्रीवास्तव (दिल्ली), परसेंटाइल- 99.9966142, रैंक- 87 Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 09:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed