हथियार तस्करों की काल है दबंग IPS पति चर्चित IAS ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
हथियार तस्करों की काल है दबंग IPS पति चर्चित IAS ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
Mokshada Patil IPS, IAS Love Story: आईपीएस मोक्षदा पाटील और आईएएस आस्तिक कुमार पांडेय की लव स्टोरी काफी चर्चित है. दोनों अधिकारी महाराष्ट्र कैडर में पोस्टेड हैं. जहां मोक्षदा महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, वहीं आस्तिक उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात LBSNAA में हुई थी.
नई दिल्ली (Mokshada Patil IPS, IAS Love Story). कुछ प्रेम कहानियां दिल और दिमाग में बस जाती हैं. उनकी चर्चा सालों तक होती है. कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की लव स्टोरी भी ऐसी ही हैं. कुछ की मुलाकात यूपीएससी कोचिंग में हुई, कुछ LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान करीब आ गए और कुछ की प्रेम कहानी उनकी पोस्टिंग में रच गई. आज हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पावर कपल्स में शामिल आईएएस आस्तिक कुमार पांडेय और आईपीएस मोक्षदा पाटील की.
आईएएस आस्तिक कुमार पांडेय (Astik Kumar Pandey IAS) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी आईपीएस मोक्षदा पाटील (Mokshada Patil IPS) महाराष्ट्र की. दोनों की मुलाकात उत्तराखंड के मसूरी में स्थित सिविल सर्विस ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA में हुई. फिर वहीं दोस्ती और फिर प्रेम की इबारत लिखी गई. उनका रिश्ता इतना गहरा हो गया कि उन्होंने सालभर के अंदर ही शादी का फैसला भी कर लिया. पढ़िए आईपीएस मोक्षदा पाटील और आईएएस आस्तिक कुमार पांडेय की लव स्टोरी.
UPSC Love Story: ट्रेनिंग सेंटर में हुई मुलाकात
आस्तिक कुमार पांडे और मोक्षदा पाटील ने साल 2010 में हुई यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी. सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने के बाद दोनों ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित LBSNAA चले गए थे. वहीं प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. 2011 बैच के इन अफसरों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि उन्होंने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया. ट्रेनिंग खत्म होने और सर्विस व कैडर अलॉट हो जाने के बाद 2012 में उन्होंने शादी कर ली.
यह भी पढ़ें- दूल्हा आईएएस, दुल्हन आईपीएस, ऑफिस में की शादी, मंदिर में लिए 7 फेरे
Astik Kumar Pandey IAS Success Story: आस्तिक का है यूपी से खास नाता
आस्तिक कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने इतिहास विषय में एमए की डिग्री हासिल करने के साथ ही टेक्नोलॉजी मिडीवल इंडिया में पीएचडी भी की है. वह यूजीसी/ जेआरएफ और नेट भी पास कर चुके हैं. यूपीएससी सीएसई 2010 में उन्होंने 74वीं रैंक हासिल की थी (Astik Kumar Pandey IAS Rank). वह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आस्तिक कुमार पांडेय को झारखंड कैडर अलॉट किया गया था लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर महाराष्ट्र करवा लिया.
यह भी पढ़ें- एक डॉक्टर, एक इंजीनियर, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी? सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी
Mokshada Patil IPS Story: लेडी सिंघम के तौर पर मशहूर हैं मोक्षदा
मोक्षदा पाटिल का नाम जितना खास है, उतना ही उनका काम भी. उन्हें महाराष्ट्र की लेडी सिंघम कहा जाता है. आईपीएस मोक्षदा पाटील मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है. उनकी स्कूलिंग मराठी मीडियम स्कूल से हुई है. मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया था. 2010 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में उन्होंने 237वीं रैंक हासिल की थी (Mokshada Patil IPS Rank). आईपीएस मोक्षदा पाटिल को ट्रेनिंग के बाद होम कैडर यानी महाराष्ट्र ही अलॉट हुआ था.
यह भी पढ़ें- कोटा में पहली मुलाकात, IIT में दोस्ती, परवान चढ़ा प्यार, अफसर बनकर की शादी
Tags: IAS Officer, IPS Officer, Love Story, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 06:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed