8000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी एक‍ दिन पहले ही बनाया था रिकॉर्ड शादियों का सीजन आने से पहले टूट रहे दाम

Silver Price Down : चांदी की कीमतों के बारे में तो बड़े-बड़े दिग्‍गज भी आज अनुमान नहीं लगा पा रहे. कुछ महीने पहले तक सैकड़ा के हिसाब से उतार-चढ़ाव देख रही चांदी अब हजारों में बात करती है. एक दिन पहले यह रिकॉर्ड लेवल पर दिखती है तो अगले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट आ जाती है.

8000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी एक‍ दिन पहले ही बनाया था रिकॉर्ड शादियों का सीजन आने से पहले टूट रहे दाम