क्यों आने वाले समय में हमारा खाना ही बन जाएगा जहर चावल होगा पहले नंबर पर
क्या होगा अगर आप कुछ साल बाद जो चावल खा रहे हों, वो जहर जैसा बिहेव करने लगे. वो फायदेमंंद से ज्यादा नुकसान करने लगे. जो सब्जियां और फल खाएं वो स्वास्थ्यवर्द्धक और पौष्टिक ना रह जाएं बल्कि उल्टे बीमारियां देने लगें. यही हाल गेहूं और सब्जियों का हो जाए. हालिया रिसर्च तो यही कह रही हैं कि आने वाले कुछ सालों बाद हमें ये दिन देखना पड़ सकता है.