बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में सबसे पहले पाक को बताया PM ने खोला सीक्रेट

PM Modi: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर एक अनकही कहानी का खुलासा किया है. पीएम मोदी ने बताया है कि कैसे उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि 2019 बालाकोट हवाई हमले की जानकारी आधिकारिक तौर पर सबसे पहले पाकिस्तान को मिले.

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में सबसे पहले पाक को बताया PM ने खोला सीक्रेट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर एक अनकही कहानी का खुलासा किया है. पीएम मोदी ने बताया है कि कैसे उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि 2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी आधिकारिक तौर पर सबसे पहले पाकिस्तान को मिले. यह दावा करते हुए कि मोदी पीछे से हमला करने में विश्वास नहीं करता है बल्कि और खुले तौर पर आमने-सामने लड़ने में यकीन रखता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने बालाकोट हवाई हमलों के बारे में जानकारी किसी से नहीं छिपाई और हमलों के बाद दुश्मनों को हुए नुकसान के बारे में देश को जानकारी दी. कर्नाटक के बागलकोट में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने सुरक्षा बलों से कहा था कि वे मीडिया को बुलाकर इसकी सूचना दें. मैंने कहा था कि मैं टेलीफोन के माध्यम से पाकिस्तान को रात में बालाकोट हवाई हमले और उससे हुई तबाही के बारे में सूचित करूंगा, लेकिन पाकिस्तान के लोग फोन पर नहीं आए. इसलिए मैंने सुरक्षा बलों से इंतजार करने को कहा और उन्हें सूचित करने के बाद हमने रात के दौरान हुए हवाई हमलों के बारे में दुनिया के सामने खुलासा किया.’ दरअसल, पीएम मोदी ने यह रहस्योद्घाटन उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट के नवानगर में एक रैली में किया था. जब पीएम मोदी ने पड़ोसी देश को फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने तब सुरक्षा बलों को निर्देश दिया था कि जब तक मैं उनसे (पाकिस्तान) संपर्क करने में कामयाब न हो जाऊं, तब तक बालाकोट एयरस्ट्राइक का खुलासा न हो.’ उन्होंने कहा कि मोदी न तो चीजों को छिपाता है और न ही छिप कर वार करता है और वह जो करता है, खुलकर करता है. . Tags: Balakot, Pakistan news, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 09:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed