शरजील इमाम का बड़ा धमाका कहा-उमर खालिद मेरे गुरु नहीं क्या दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड का खेल अब बदल जाएगा

Delhi Riots Conspiracy: दिल्ली दंगों की साजिश के आरोपी शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चौंकाने वाला बयान दिया है. शरजील ने साफ किया कि उमर खालिद न तो उनके गुरु थे और न ही उनके बीच कोई तालमेल था. बचाव पक्ष का दावा है कि पुलिस बिना सबूतों के दोनों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. क्या यह नया मोड़ शरजील को जमानत दिलाने की कोई सोची-समझी चाल है?

शरजील इमाम का बड़ा धमाका कहा-उमर खालिद मेरे गुरु नहीं क्या दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड का खेल अब बदल जाएगा