INS Tamal: इंद्र की ताकत वाला तमाल बना नेवी का हिस्‍सा राष्‍ट्रगान की धुन के साथ हुआ स्‍वागत

आज नेवी में आईएनएस तमाल जुड़ गया है. औपचारिक समारोह के बाद आज तमाल को भारतीय नेवी को सौंप दिया गया. तमाल शब्‍द का संदर्भ देवता इंद्र की तलवार से है. ऐसे में यह युद्धपोत के शामिल होने के बाद नेवी की ताकत बढ़ना तय है. तमाल को भारत ने विदेशी सरजमीं पर तैयार करवाया है. नेवी के वेस्‍टर्न कमांड के चीफ वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह की मौजूदगी में आईएनएस तमाल को कमीशन किया जाएगा. इस मौके पर भारत और रूस के कई रक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे.

INS Tamal: इंद्र की ताकत वाला तमाल बना नेवी का हिस्‍सा राष्‍ट्रगान की धुन के साथ हुआ स्‍वागत