एकनाथ शिंदे को कैसे सेट करेगी BJP मंत्री रामदास आठवले ने दिया इशारा
एकनाथ शिंदे को कैसे सेट करेगी BJP मंत्री रामदास आठवले ने दिया इशारा
Maharashtra CM News: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने साफ संकेत दिया कि महाराष्ट्र में बीजेपी को देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहिए और एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली. बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर जल्द फैसला लेने की अपील की. उन्होंने सुझाव दिया कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री के रूप में केंद्र में लाया जाना चाहिए. आठवले ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया और कहा कि भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम सीट जीती हैं और राज्य में मुख्यमंत्री पद पर उसका अधिकार होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक अजीब स्थिति पैदा हो गई है जहां भाजपा के नेता फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं जबकि शिवसेना के नेता चाहते हैं कि शिंदे इस पद पर बने रहें. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.
आठवले ने कहा कि ‘हमें बिना किसी देरी के इस मामले को सुलझाने की जरूरत है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे और नये मुख्यमंत्री को 26 नवंबर को संविधान दिवस पर शपथ लेनी चाहिए थी.’ मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन करते हुए आठवले ने कहा कि शिंदे उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं या केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो सकते हैं.
कौन हैं विग्नेश शिशिर, जो राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता छिनवाने पर आमादा? कोर्ट ने अब सरकार से क्या कहा
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इसने 288 में से 235 सीट पर जीत दर्ज की. महायुति के घटक दलों भाजपा ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट हासिल की. गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने पांच सीट जीतीं.
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra latest news, Ramdas athawaleFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 23:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed