क्रीमी लेयर वाले खा रहे SC/ST का कोटा सरकारी जॉब पर CJI गवई ने क्या दी सलाह

CJI Gavai on Reservation: जस्टिस गवई दलित समुदाय से सुप्रीम कोर्ट के मुखिया बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि SC/ST समुदायों में सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे निकल चुके वर्ग आरक्षण का बड़ा हिस्सा रोककर बैठ गए हैं.

क्रीमी लेयर वाले खा रहे SC/ST का कोटा सरकारी जॉब पर CJI गवई ने क्या दी सलाह