Viral: शख्स ने ऑर्डर की भेज थाली IRCTC ने भेजा ऐसा खाना नहीं भूलेगा जीवन भर
रेलवे में आए दिन खाना के खराब क्वालिटी पर लेकर सवाल उठते रहते हैं, बावजूद उसके रेलवे या फिर आईआरसीटीसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिम्मदार कर्मचारियों पर एक्शन के बजाए काम चलाउ व्यवस्था को आगे किसी तरह ठेलते रहता है. अभी हाल में एक एसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख कर आपको रेलवे के गैर जिम्मेदारी का एहसास हो जाएगा.
वीडियो ने तुरंत लोगों का ध्यान खिंचा और लोग मजेदार कमेंट करने लगे. एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘कुरकुरे, प्रोटीन वाला आहार.’ दूसरे ने रेलवे की ‘महंगी नॉन-वेज थाली’ को लाइव गार्निश प्रदर्शन. लोगों ने और भी कई तरह की कमेंट कर रेलवे का मजाक उड़ाया. लोगों ने कॉकरोच की रेलवे को धोखा देकर मीठाई के डिब्बे में घुसने की कला की भी तारीफ की.
दुख की बात है कि यह घटना कोई अकेली घटना नहीं है. हाल ही में काशी एक्सप्रेस में सवार एक अन्य यात्री ने भी इसी तरह का अनुभव शेयर किया था. परवेज हाशमी नाम के शख्स को खाने में कीड़ा मिला था, जिसके बाद उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए ट्रेन संख्या 15018 में अपनी यात्रा के बारे में जानकारी शेयर की. यह ट्रेन गोरखपुर और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलती है.
Tags: Indian Railway news, Most viral video, Viral video