मध्य प्रदेश की 13 साल की लड़की की राजस्थान में हुई 1 लाख रुपये में डील
मध्य प्रदेश की 13 साल की लड़की की राजस्थान में हुई 1 लाख रुपये में डील
Bundi News : राजस्थान के बूंदी में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की का सौदा कर दिया गया. उसे एक लाख रुपये में बेचा गया. बालिका को खरीदने वाले ने उसे बंधक बनाकर उससे रेप किया. यह पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है. पढ़ें दिल को दहला देने वाली खौफनाक कहानी.
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में एक बार फिर से नाबालिग लड़की से हैवानियत की बड़ी वारदात सामने आई है. मध्य प्रदेश की 13 साल की लड़की का राजस्थान में एक लाख रुपये में सौदा किया गया. उसके बाद खरीदार ने उसे कमरे में बंदकर उससे रेप किया. उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. बाद में पीड़िता जैसे-तैसे करके वहां से भागी और सड़क पर आकर लोगों से मदद मांगी. पीड़िता का सौदा किसी और ने नहीं बल्कि उसे चाचा और चाची ने किया था.
पुलिस के अनुसार पीड़िता मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली है. उसे पांच दिन पहले बूंदी जिले के रायथल थाना इलाके के एक गांव में 1 लाख रुपये में बेचा गया था. खरीदार ने तीन दिन तक उसे अपने पास कमरे में बंधक बनाकर रखा और उससे रेप किया. पीड़िता ने जब इसका बच्ची ने विरोध किया तो उसे डराया-धमकाया और मारपीट तक की. उसके बाद पीड़िता मौका पाकर गुरुवार आधी रात को वहां से भाग गई.
कोटा-खटकड़ रोड पर मिली पीड़िता
वह रात को करीब 1 बजे कोटा-खटकड़ रोड पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को अकेला देखकर उससे पूछताछ की. इस पर पीड़िता ने रोते हुए अपनी दास्तां बताई. लोगों ने उसकी कहानी सुनकर रायथल पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पूछताछ की तो पीड़ित बच्ची ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. चूंकि उस समय थाने में महिला कोई पुलिसकर्मी नहीं थी. इसलिए पुलिसकर्मियों ने बच्ची को थाने ले जाने की जगह तत्काल बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार को घटना की सूचना दी.
पुलिस बच्ची को लेकर बाल कल्याण समिति के पास पहुंची
वे बच्ची को लेकर रात 2 बजे बाल कल्याण समिति सदस्य के पास पहुंचे. वहां समिति के सदस्य घनश्याम दुबे ने बच्ची को अपनी देखरेख में लेकर शनिवार को सुबह काउंसलिंग की. इस दौरान बच्ची ने जब आपबीती बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. रायथल थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और खरीद फरोख्त का केस दर्ज किया गया है.
चाचा-चाची घुमाने के बहाने राजस्थान लाए
पीड़िता की 3 बहनें और 2 भाई हैं. वह सबसे छोटी है. उसके माता-पिता ईंट-भट्टे पर मजदूरी करते हैं. वह बीते दिनों गुना के एक गांव में मामा के पास गई थी. उसके बाद वह चाचा और चाची के यहां आई. वे उसे घुमाने के बहाने ट्रेन से कोटा ले आए. कोटा से बस में फिर ऑटो में बैठाकर एक गांव में पहुंचे. फिर उसे एक घर में छोड़कर चले गए. उसका लेनदेन एक लाख रुपये में हुआ बताया जा रहा है. वहां खरीदार ने उससे हैवानियत की.
Tags: Big news, Crime News, Human Trafficking Case, Rape CaseFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed