Agra: पुलिस कांस्टेबल की मूछें देखकर ठिठके SSP के कदम जानें फिर क्या
Agra: पुलिस कांस्टेबल की मूछें देखकर ठिठके SSP के कदम जानें फिर क्या
आगरा पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह की मूछें इस वक्त चर्चा का कारण बनी हुई हैं. वहीं, आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हेड कांस्टेबल को 2000 रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
रिपोर्ट-हरीकांत शर्मा
आगरा. आपको अमिताभ बच्चन की मशहूर शराबी फिल्म का डायलॉग ‘मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हों’ तो याद होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हेड कांस्टेबल के बारे में बताने जा रहे है,जिनकी मूछें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. आगरा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह की मूछें आप भी देखते रह जाएंगे. यही नहीं, जिनकी मूछों को देखकर आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उन्हें इनाम दिया है.
दरअसल आगरा के पुलिस परेड ग्राउंड में एसएसपी परेड की सलामी लेने के लिए पहुंचे थे. सलामी लेने के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह की मूछों पर पड़ी तो उनके कदम खुद-ब-खुद थम गए. आगरा एसएसपी ने रामवीर सिंह की मूछों की जमकर तारीफ की.
मूछों की वजह से रामवीर को मिला 2000 का इनाम
रामवीर सिंह की मूछों को देखकर आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उनको ₹2000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया. रामवीर ने अपनी मूंछों को इतने बढ़िया तरीके से मैनेज कर रखा था कि उनके रखरखाव और काली घनी मूछों को देखकर खुद आगरा के एसएसपी भी प्रभावित हुए. रामवीर सिंह बताते हैं कि वह पहले भी मूंछ रखते थे, लेकिन पिछले 2 सालों से उन्होंने काली घनी लंबी मूछ रखी है. मूछों का अच्छे से रखरखाव भी करते हैं.
मूछों की वजह से इंटरनेट पर छाए रामवीर
काली घनी मूछों की वजह से जैसे ही आगरा के एसएसपी ने रामवीर सिंह को सम्मानित किया. उसके बाद से ही रामसिंह इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. इस वक्त रामवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है और पुलिस लाइन के सभी सहकर्मी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
जल्द ही दरोगा के पद पर होंगे प्रमोट
56 वर्षीय रामवीर सिंह मूलतः कासगंज के गंजडुंडवारा के रहने वाले हैं.फिलहाल वह आगरा पुलिस लाइन में तैनात हैं.1987 बैच के आरक्षी पद पर वह पुलिस में भर्ती हुए थे.उनकी पहली पोस्टिंग उन्नाव में हुई.जल्द ही वह एसआई के पद पर प्रमोट होने वाले हैं.
दूसरे पुलिसवालों को भी देते हैं मूंछ रखने की सलाह
रामवीर सिंह अब दूसरे पुलिसवालों को भी मूछें रखने की सलाह देते हैं.उनका मानना है कि जो कोई मूछ रखने में सहज महसूस करता है तो उसे मूछ रख लेनी चाहिए.रौबदार मूछों से उनकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra news, Agra PoliceFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 11:00 IST