बिशप धर्मराज रसालम को एयरपोर्ट पर यूके जाने से रोका गया ED ने बुधवार को पेश होने के लिए भेजा नोटिस
बिशप धर्मराज रसालम को एयरपोर्ट पर यूके जाने से रोका गया ED ने बुधवार को पेश होने के लिए भेजा नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तिरुवनंतपुरम में चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के कई परिसरों पर छापेमारी के एक दिन बाद, सीएसआई दक्षिण केरल के बिशप धर्मराज रसालम को मंगलवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्रिटेन जाने से रोक दिया गया.
तिरुवनंतपुरम. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तिरुवनंतपुरम में चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के कई परिसरों पर छापेमारी के एक दिन बाद, सीएसआई दक्षिण केरल के बिशप धर्मराज रसालम को मंगलवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्रिटेन जाने से रोक दिया गया. बिशप, जो एक चर्च कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ब्रिटेन जाने वाले थे, उनको ईडी के इशारे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के मॉडरेटर और दक्षिण केरल के बिशप धर्मराज रसालम को बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चर्च ऑफ साउथ एशिया (सीएसआई) के कराकोणम मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोप के संबंध में इसके अन्य संस्थानों पर छापेमारी की. ईडी ने यहां सीएसआई दक्षिण केरल डायोसिस के मुख्यालय पर छापा मारा, जिसमें बिशप ए धर्मराज रसालम का कार्यालय है.
छापेमारी चर्च द्वारा संचालित कराकोणम स्थित डॉ. सोमरवेल मेमोरियल सीएसआई मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीट देने का वादा करके छात्रों से कथित तौर पर भारी मात्रा में धन एकत्र करने के आरोप को लेकर दर्ज एक मामले में की गई. इसी बीच, ईसाई शिक्षा बोर्ड के निदेशक सी आर गॉडविन ने मीडिया को बताया कि अपराध शाखा पहले ही मामले की जांच कर चुकी है. गॉडविन ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि 25 लोगों ने शुल्क (कैपिटेशन) के संबंध में मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं और मामला अदालत में था. ईडी मामले के बारे में और जानना चाहता है. वे बिशप से पूछताछ कर रहे हैं और वह उनके सवालों के जवाब देकर खुश हैं.’’
गॉडविन के मुताबिक ईडी ने सुबह साढ़े छह बजे छापेमारी शुरू की. इससे पहले फरवरी में उच्च न्यायालय ने कराकोणम मामले में चर्च अधिकारियों को क्लीन चिट देने वाली अपराध शाखा की एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ED, KeralaFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 11:01 IST