जामनगर में होली या जंग की तैयारी हथौड़ी तलवार कुल्हाड़ी जैसी पिचकारियों
Holi 2025: जामनगर में होली के त्योहार के लिए युवा और बच्चे उत्साहित हैं. बाजार में 200 से 250 प्रकार की पिचकारियां उपलब्ध हैं. पिचकारियों का कारोबार 70-80 लाख का है. नेचुरल गुलाल के 15-20 प्रकार भी मिलते हैं.
