चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे राहुल जज-नौकरशाहों समेत 272 हस्तियों का ओपन लेटर
देश के 200 से अधिक रिटायर्ड जज, ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों ने राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. इस पत्र पर 272 वरिष्ठ नागरिकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 16 रिटायर्ड जज, 123 पूर्व नौकरशाह, 133 रिटायर्ड सेना अधिकारी और 14 पूर्व राजदूत शामिल हैं.