हरियाणाः हांसी व्यापार मंडल के प्रधान पर जानलेवा हमला 5 आरोपी फरार विरोध में मार्केट बंद
हरियाणाः हांसी व्यापार मंडल के प्रधान पर जानलेवा हमला 5 आरोपी फरार विरोध में मार्केट बंद
Haryana News: सूरज जैन ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने डायल 112 और एम्बुलेंस को भी फोन किया. लेकिन काफी देर के बाद मौके पर ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस. इसके बाद आस-पास के लोग घायल प्रवीन तायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए.
हांसी. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में शुक्रवार रात को हांसी व्यापर मंडल के प्रधान प्रवीन तायल पर पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने व्यापारी नेता पर लोहे की राड और ईंटों से हमला किया है. हमले में प्रवीन तायल गंभीर रूप से घायल हो गए और हमले के बाद आरोपी अलग-अलग गलियों में फरार हो गए. घायल को उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
व्यापारी नेता पर हमला होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. हांसी शहर के व्यापारी नेता निजी अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारी नेताओं का कहना था कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे हांसी के साथ-साथ पूरे प्रदेश को बंद करने का काम करेंगे.
व्यापारियों और राजनेताओं का कहना था कि प्रवीन तायल पर राजनीति रंजिश के तहत प्लानिंग करके हमला करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, व्यापारी नेता प्रवीन तायल लाल सड़क पर स्थित अग्रवाल फोटो स्टेट की दुकान पर हर रोज की तरह चर्चा करने के लिए आए थे. इसके बाद प्रवीन तायल सुरज जैन के साथ पैदल घर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वे मुल्तान फोटो स्टेट के पास गली से गुजर रहे थे तो पहले से ही घात लगाए बैठे करीब पांच युवकों ने प्रवीन तायल पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने प्रवीन तायल पर लोहे की राड व ईंटों से हमला किया है. हमले में प्रवीन तायल गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपित पकड़े जाने के डर से अलग-अलग गलियों से फरार हो गए. सभी आरोपियों ने अपने मूंह कपड़े से ढके हुए थे.
सूरज जैन ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने डायल 112 और एम्बुलेंस को भी फोन किया. लेकिन काफी देर के बाद मौके पर ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस. इसके बाद आस-पास के लोग घायल प्रवीन तायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए.प्रवीन तायल के और पैर में चोट लगी है. व्यापारी नेता प्रवीण तायल पर हमले किए जाने की खबर सुनते ही शहर के सभी व्यापारी नेता अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए. व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवीन तायल ने भ्रष्ट कांट्रेक्टर की पोल खोलने का काम किया था. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी करवाया है. हो सकता है कि इसी के चलते उस पर हमला करवाया गया हो. वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि राजनीति के चलते प्रवीन तायल पर हमला किया गया है.
विरोध में बाजार बंद रखा
हांसी व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण तायल पर जानलेवा हमला होने के विरोध में व्यापारियों ने शनिवार 2 बजे तक शहर बंद करने का निर्णय लिया है. व्यापारियों ने कहा है कि अगर पुलिस जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती तो आने वाले समय में दोबारा मीटिंग कर आगे कोई और बड़ा फैसला लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana BJP, Haryana policeFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 11:21 IST