जलदाय विभाग: काम में लेटलतीफी 5 फर्मों पर लगाई 65 करोड़ रुपये की पैनल्टी 7 को दी चेतावनी

Jaipur News: जल भवन में विभिन्न पेयजल परियोजनाओं एवं जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा में काम की सुस्त रफ्तार और लापरवाही से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के आला अधिकारी सख्त हुए हैं. प्रदेश में सरकार ने भी जनता से जो वादे किये हैं, उनके मुताबिक भी काम में तेजी लानी है. कॉन्ट्रेक्टर फर्म लापरवाही बरत रही हैं. ऐसे में काम की तेजी़ और काम में बेहतर क्वालिटी दोनों को लेकर खतरा मंडरा रहा है.

जलदाय विभाग: काम में लेटलतीफी 5 फर्मों पर लगाई 65 करोड़ रुपये की पैनल्टी 7 को दी चेतावनी
हाइलाइट्सजलदाय विभाग ने धीमी गति से काम कर रही पांच फर्मों पर लगाई करोड़ों की पैनल्टीसात फर्मों को काम में देरी करने पर दिया 31 दिसंबर तक का समय, इसके बाद टेंडर रद्द जयपुर. जलदाय विभाग (Water Supply Department) में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और योजनाओं (Projects and Planning) के काम अटके पड़े हैं. अब तक केवल चेतावनी से काम चला रहे विभाग के आला अधिकारियों ने अब सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. इसके तहत देरी से काम करने वाली पांच कॉन्ट्रेक्टर फर्मों (Contractor Firms) पर करीब साढ़े छह करोड़ पैनल्टी लगा दी है. इसके साथ ही काम में लापरवाही करने वाली 7 फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने और टेंडर रद्द करने की चेतावनी देकर 31 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है. जलदाय विभाग ने पेयजल से जुड़े काम में लेटलतीफी करने वाली इन फर्मों को कहा गया है कि या तो काम समय पर पूरा करें, नहीं तो 31 दिसंबर के बाद इनके टेंडर रद्द कर विभाग रिटेंडर की प्रक्रिया शुरू कर देगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने परियोजनाओं में लगातार देरी कर रही कॉन्ट्रेक्टर फर्मों के लिए समय सीमा तय करते हुए संबंधित मुख्य अभियंताओं और अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को कार्य में लापरवाही बरत रही फर्मों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राजस्थान में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है स्किन डोनेशन, 6 महीने में महज एक डोनर आया सामने आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Punjab : सेब से भरा ट्रक लूटा, इंसानियत हुई शर्मसार | Viral | Fatehgarh | Loot | Hindi News बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, छोटी बहन से शादी पर अड़ा रहा दूल्हा और फिर... बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें पूरी डिटेल Nagaur: मिसाल...विधायक और सांसदों वाला काम कर रहे हैं नागौर के ये युवा Sardarshahar Assembly by-Election: कौन बनेगा सरदारशहर का 'सरदार', कल खुलेगा वोटों का पिटारा कड़कड़ाती ठंड में विद्यार्थियों को कांपते देख करौली की इस शिक्षिका का पसीजा दिल, जानें फिर क्या किया पत्नी को प्यारी भैंस हो गई चोरी, पुलिस की स्पेशल टीम भी नहीं ढूंढ पाई, अब भूख हड़ताल करेंगे वकील साहब! Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News Toll Plaza Accident : टोल प्लाजा के दफ्तर में घुसा ट्रक, फिर हुआ ये.. | Gujarat | Viral | Hindi News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Gold ATM : खास है ये ATM Machine, नोट नहीं सोने के सिक्के निकालता है ये ATM | Hyderabad | Viral राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर कम प्रगति पर पैनल्टी लगाने के दिए निर्देश उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर के बाद भी कार्य की प्रगति सकारात्मक नहीं दिखाई दे तो इन फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही प्रोजेक्ट वापस लेकर रि-टेण्डर करने की प्रक्रिया शुरू की जाए. अधिकारियों ने कई वृहद परियोजनाओं की कम प्रगति पर संबंधित फर्मों पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही फील्ड अभियंताओं को परियोजनाओं में हो रही देरी के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. कॉन्ट्रेक्टर फर्मों को बैठक में अंतिम चेतावनी जलदाय विभाग की ओर से योजनाओं की समीक्षा पर की गई बैठक में कॉन्ट्रेक्टर फर्मों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिन्हें अंतिम चेतावनी दी गई. सबसे कम प्रगति वाली परियोजनाओं पर कार्यरत फर्मों को बैठक में निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक कार्य में गति लाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है और फर्में अपनी परफोर्मेंस में अपेक्षित सुधार लाएं नहीं तो उनसे प्रोजेक्ट वापस लेने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी. बैठक में संबंधित प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताओं ने बताया कि अत्यधिक देरी करने वाली फर्मों को नोटिस देकर उन पर पैनल्टी लगाने की कार्रवाई की गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Water supplyFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 19:30 IST