सुधीर सूरी हत्‍याकांड: 2 दिन पहले मिला था इनपुट खालिस्‍तान समर्थक के स्‍टीकर वाली शूटर की कार से मिली टार्गेट लिस्‍ट

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दिन-दहाड़े शिवसेना टकसाली के प्रधान सुधीर सूरी की उनके सुरक्षा कर्मी और पुलिसकर्मियों के सामने गोली मार कर हत्‍या कर देने की घटना कई सवाल खड़े कर रही है. पुलिस ने शूटर और हत्‍या के आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

सुधीर सूरी हत्‍याकांड: 2 दिन पहले मिला था इनपुट खालिस्‍तान समर्थक के स्‍टीकर वाली शूटर की कार से मिली टार्गेट लिस्‍ट
हाइलाइट्सपंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्‍या, आरोपी की कार से मिली टार्गेट लिस्‍ट आरोपी शूटर की कार पर खालिस्‍तानी समर्थक की फोटो, पुलिस की जांच शुरू भाजपा ने लगाए आरोप, कहा- पुलिस ने शूटर को भागने का मौका दिया अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दिन-दहाड़े शिवसेना टकसाली के प्रधान सुधीर सूरी की उनके सुरक्षा कर्मी और पुलिसकर्मियों के सामने गोली मार कर हत्‍या कर देने की घटना कई सवाल खड़े कर रही है. पुलिस ने शूटर और हत्‍या के आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. संदीप की कार पर खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तस्‍वीर लगी हुई है जो वारिस पंजाब दे का प्रमुख है. अमृतपाल को जरनैल सिंह भिंडरांवाले और खालिस्‍तानी समर्थक माना जाता है. इसी कार से एक लिस्‍ट भी बरामद हुई है जिसमें कुछ नाम लिखे हुए हैं. इस टार्गेट लिस्‍ट पर निशान लगा हुआ था. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हमलावर पूरी प्‍लानिंग से आए थे. उनके पास हथियार था जिसे पुलिस ने जब्‍त कर लिया है. सूरी के समर्थकों का साफ कहना है कि यह हत्‍या खालिस्‍तानियों ने कराई है और उनकी कई और लोगों को मारने की साजिश है. उन्‍होंने अमृतपाल का नाम भी लिया है. दरअसल अमृतपाल कुछ दिन पहले ही दुबई से भारत आया था और उसे बिरसा खालसा का चीफ बनाया गया था. अमृतपाल ने पंजाब के कई जिलों में सम्‍मेलन किए थे. अब डीजीपी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर लोगों से शांति की अपील की है. उन्‍होंने कहा है कि वे स्‍वयं दौरा करेंगे. हत्‍या के बाद लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा और उन्‍होंने प्रदर्शन किया है. 2 दिन पहले ही केंद्रीय एजेंसियों ने दिया था अलर्ट, कहा था कि सुधीर सूरी पर हमला होगा यह दहशत फैलाने वाली घटना बेहद गंभीर है, क्‍योंकि दो दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सुधीर के नाम का उल्‍लेख करते हुए खास अलर्ट जारी किया था. उनके पास ऐसा इनपुट था कि पाकिस्‍तानी आईएसआई ने रंधावा नीता और लाहौर के गैंगस्‍टर्स को सुधीर सूरी की हत्‍या करने को कहा है. कुछ दिन पहले भी पुलिस ने सुधीर सूरी की हत्‍या की साजिश रचने वाले 4 गैंगस्‍टर्स को गिरफ्तार किया था. भाजपा ने लगाए आरोप, कहा- पुलिस ने हमला करने वालों को घेरा डालकर बचाया भाजपा के पंजाब प्रधान अश्‍वनी शर्मा ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा है कि गुजरात और हिमाचल की बजाए पंजाब पर ध्‍यान देना चाहिए. राज्‍य में पुलिस की मौजूगी में गोलियां चल रही हैं. उन्‍होंने कहा कि जब पंजाब पुलिस को पहले ही ऐसी घटना और हमले का अलर्ट था तब पुलिस ने हमला करने वालों को वहां घेरा डालकर बचाया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Khalistan, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 21:27 IST