गुजरात चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत 19 नवंबर से PM मोदी की ताबड़तोड़ रैली 3 दिन में 8 जनसभाएं
गुजरात चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत 19 नवंबर से PM मोदी की ताबड़तोड़ रैली 3 दिन में 8 जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात में चुनाव प्रचार शनिवार 19 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. पीएम का 19 तारीख से 3 दिन का गुजरात मे चुनावी दौरा रहने वाला है. पीएम मोदी तीन दिनों में आठ चुनाव रैलियों को सम्बोधित करेंगे.
हाइलाइट्सपीएम मोदी का गुजरात में चुनाव प्रचार शनिवार 19 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. पीएम मोदी 19 नवंबर से तीन दिन तक 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा.
Anup Kumar/नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार में नदारद नजर आ रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने शीर्ष नेताओं को चुनावी मैदान पर उतार चुकी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात में चुनाव प्रचार शनिवार 19 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. पीएम का 19 तारीख से 3 दिन का गुजरात मे चुनावी दौरा रहने वाला है. पीएम मोदी तीन दिनों में आठ चुनाव रैलियों को सम्बोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र का चुनावी अभियान दक्षिण गुजरात से शुरु होने जा रहा है. पीएम मोदी सबसे पहले 19 नवंबर शाम साढ़े सात बजे वलसाड में एक बड़ी जनसभा को सबोधित करेंगे. पीएम वलसाड में ही रात को वहीं रुकेंगे. सूत्रों के मुताबिक देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पार्टी की एक बैठक मे भी रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दिन रविवार 20 नवंबर की सुबह सवा दस बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
पीएम इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं को सम्बोधित करेंगे. पीएम की वरावल में सुबह ग्यारह बजे, धौराजी में पौने एक बजे, अमरेली में दोपहर ढाई बजे और बोटाड में सवा छह बजे जन सभा होगी. प्रधानमंत्री इसके बाद गांधीनगर जाएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. प्रधानमंत्री सोमवार यानि 21 नवंबर को तीन चुनावी सभाएं को सम्बोधित करने वाले हैं.
पीएम सबसे पहले दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे जंबुसार में और शाम चार बजे नवसारी में चुनावी सभा को सम्बोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी इस चुनाव मे ऐतिहासिक जीत दर्ज कराना चाहती है. बीजेपी ने इस बार 150 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. 1 दिसंबर को पहले चरण का मतादन किया जाएगा. जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का नतीजा भी 8 दिसंबर को ही सामने आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat, Gujarat Assembly Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 19:36 IST