जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी 1 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी 1 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी.
पुलवामा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर पुलवामा के दुजान गांव में चल रहा है. दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ 15 ऑपरेशन चलाया है. इनमें 7 पाकिस्तानी आतंकी सहित 27 आतंकियों को मार गिराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, PulwamaFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 10:29 IST