Dungarpur: आज से शुरू हुआ शादियों का सीजन बाजार में बढ़ेगा कारोबार जानिए शादी के शुभ मुहूर्त

कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका था, लेकिन अब इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को राहत मिलने की संभावना है. लंबे समय के बाद एक बार फिर बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देगा. चार नवंबर को देवउत्थान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है

Dungarpur: आज से शुरू हुआ शादियों का सीजन बाजार में बढ़ेगा कारोबार जानिए शादी के शुभ मुहूर्त
जुगल कलाल डूंगरपुर. जल्दी ही माहौल में शादी की शहनाई की गूंज सुनाई देगी. चार नवंबर से शुरू हो रहे शादी-ब्याह के मौसम से राजस्थान के डूंगरपुर में वेडिंग इंडस्ट्री के फिर से चहक उठने की उम्मीद जताई जा रही है. कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका था, लेकिन अब इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को राहत मिलने की संभावना है. लंबे समय के बाद एक बार फिर बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देगा. चार नवंबर को देवउत्थान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. शेरवानी बेचने वाले व्यापारी विनय श्रीमाल बताते हैं कि कोरोना के बाद अब अच्छे व्यापार की उम्मीद है. दीपावली से कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. इस बार शादियां ज्यादा हैं इसलिए इसको लेकर लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है. हालांकि नवंबर-दिसंबर माह में शुभ मुहूर्त कम है. इसके बाद जनवरी और फरवरी में शुभ मुहूर्त के दिन ज्यादा हैं. उस समय कारोबार में ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के पहले उन्होंने बहुत माल तैयार करवाया था, जो कोरोना आने के कारण बिका नहीं, ऐसे में अब उन कपड़ों की फैशन चली गई जिससे नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन, इस बार का व्यापार उस नुकसान की पूरी भरपाई कर देगा ऐसी उम्मीद है. बनारसी सड़ियों की डिमांड साड़ियों का व्यापार करने वाले अंकुश जैन ने बताया कि इस बार बनारसी सड़ियों की डिमांड ज्यादा हैं. महिलाएं बनारसी साड़ी खरीदने में काफी रुचि दिखा रहीं हैं. वहीं, पंडित यशवंत त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना की वजह से कई लोगों ने शादियों को कैंसिल कर दिया था. इस बार डूंगरपुर में पांच से छह हजार शादियां होने का अनुमान है. दीपावली के बाद बाजार को शादियों से बड़ी उम्मीद कोरोना के प्रकोप के कारण कई परिवारों में शादियां टाल दी गई थी. इसका असर बाजार में देखने को मिला था. अब शादियों पर रोक और पाबंदी हटने का असर बाजार में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. सोना-चांदी मार्केट में सोने के भाव लगभग 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है. जबकि चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे होने के कारण अच्छी खरीद हो रही है. इसके अलावा कपड़े, जूते, महंगे डिजाइनर सूट, ब्यूटी पार्लर, खाना, कैटरिंग, होटल, बैंड बाजा, डीजे, कोरियाग्राफर, फूल वाला, पंडित जी, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी और इंवेट मैनेजमेंट के पास अच्छी खासी बुकिंग है. इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले तीन से चार माह में डूंगरपुर में शादियों से संबंधित करोड़ों रुपये का बिजनेस होगा. सामुदायिक भवन, मैरिज हॉल और गार्डन बुक डूंगरपुर में अधिकतर सामुदायिक भवन, वाटिका, मैरिज हॉल और खुले प्लॉट की बुकिंग हो चुकी है. नवंबर-दिसंबर के अलावा जनवरी और फरवरी में शादी के मुहूर्त के लिए भी बुकिंग हो चुकी है. लोग लंबे समय से शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे. सर्दियों में शादियों की संख्या भी ज्यादा होती है. शादी के शुभ मुहूर्त 2022-23 नवंबर 2022 में शादी मुहूर्त 21 नवंबर, 2022 24 नवंबर, 2022 25 नवंबर, 2022 27 नवंबर, 2022 दिसंबर 2022 में शादी मुहूर्त 2 दिसंबर, 2022 7 दिसंबर, 2022 8 दिसंबर, 2022 9 दिसंबर, 2022 14 दिसंबर, 2022 जनवरी 2023 में शादी मुहूर्त 15 जनवरी, 2023 18 जनवरी, 2023 25 जनवरी, 2023 26 जनवरी, 2023 27 जनवरी, 2023 30 जनवरी, 2023 31 जनवरी, 2023 फरवरी 2023 में शादी मुहूर्त 6 फरवरी, 2023 7 फरवरी, 2023 9 फरवरी, 2023 10 फरवरी, 2023 12 फरवरी, 2023 13 फरवरी, 2023 14 फरवरी, 2023 22 फरवरी, 2023 23 फरवरी, 2023 28 फरवरी, 2023 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dungarpur news, Marriage, Marriage news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 20:41 IST