कैसा भारत देखना चाहते हैं हम भारतीय लाल किले से मोदी ने पढ़कर सुना दी लिस्ट
कैसा भारत देखना चाहते हैं हम भारतीय लाल किले से मोदी ने पढ़कर सुना दी लिस्ट
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री ने लगातार 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का सुझाव दिया. कुछ लोगों ने भारत की यूनिर्विसीटी को ग्लोबल बनाने के लिए सुझाव दिया
नई दिल्ली: देशभर में आज जश्न-ए-आजादी की धूम है. भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन उन अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया और संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि देश आजादी के दीवानों का कर्जदार है. पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों ये हमारा स्वर्णिम काल खंड है, ये मौका हमें जाने नहीं देना है.
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं. पीएम मोदी ने लाल किले से उस लिस्ट को पढ़कर सुना दिया, जिसमें लोगों ने अलग-अलग सुझाव दिए थे. बता दें कि विकसित भारत के लिए सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव मांगे थे और लोगों ने जो सुझाव दिए हैं, वे नीचे हैं.
LIVE स्वतंत्रता दिवस 2024: सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भरता है…लाल किले से खूब गरज रहे PM मोदी भारतीय यूनिवर्सिटीज ग्लोबल बने अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन बने भारत को दुनिया का स्किल कैपिटल बने भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बने भारत का मीडिया ग्लोबल बने भारत के स्किल्ड युवा विश्व की पहली पसंद बने भारत जल्द से जल्द जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने सुपरफुड को दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचाना है, विश्व को पोषण देकर भारत के छोटे किसानों को समृद्ध बनाया जाए छोटी इकाइयों में के शासन-प्रशासन को दुरुस्त किया जाए न्याय में विलंब हो रहा है, यह चिंताजनक है; हमारे देश की न्याय व्यवस्था में सुधार की बहुत जरूरत है बढ़ती आपदाओं के बीच शासन-प्रशासन के लिए अभियान चले भारत की पारंपरिक औषधियां और वेलनेस हब के रूप में विकसित हो भारत को जल्द से जल्द तीसरी बड़ी इकॉनमी बननी चाहिए
बता दें कि अपने तीसरे कार्यकाल के पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमोहन सिंह से आगे निकल गए, जिन्होंने 2004-2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. इसके साथ ही वे जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. नेहरू और इंदिरा गांधी ने क्रमश: 17 और 16 बार लाल किले से तिरंगा फहराया था. लाल किले पहुंचने से पहले उन्होंने महात्मा गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tags: PM Modi, Pm narendra modi, Red FortFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed