बोर्ड परीक्षा में टॉप रहीं छात्रा का ब्रेन हैमरेज से मौत मिले थे 9970% अंक

Board Topper: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर रहीं एक छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोरबी की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा को 99.70% मार्क्स मिले थे.

बोर्ड परीक्षा में टॉप रहीं छात्रा का ब्रेन हैमरेज से मौत मिले थे 9970% अंक
Board Topper: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने बीते 11 मई को कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस परीक्षा में कई छात्रों ने टॉप किया. टॉप करने वाले छात्र अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर काफी खुश थे. इसमें से कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, IAS और IPS बनने का सपना देख रहे थे. इस सपने को पूरा करने के लिए एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई की ओर बढ़ चुके थे. वहीं गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली एक छात्रा केवल 4 दिन ही जीवित रह पाईं. बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की अभी परिवार वालों ने ठीक से खुशियां भी नहीं मनाई थी कि उनकी बेटी इस दुनिया से चल बसीं. कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के ठीक 4 दिन बाद यानी 15 मई को हीर घेटिया की मृत्यु हो गई. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स में शुमार हीर को 99.70 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं उन्हें मैथ्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स में शामिल मोरबी की हीर का ब्रेन हैमरेज हुआ था और एक महीने पहले ही राजकोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह घर चली गईं. इसके बाद करीब एक हफ्ते पहले उन्हें फिर से सांस लेने और दिल की समस्या होने लगी थी. उन्हें हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इसके बाद एमआरआई रिपोर्ट से पता चला कि हीर के मस्तिष्क का लगभग 80 से 90 प्रतिशत हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. इसके अलावा बुधवार को उनकी हार्ट भी काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद हीर के माता-पिता ने उनकी आंखें और उनका शरीर दान कर दिया. उनके पिता ने कहा, “हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी. हमने उसका शरीर दान कर दिया ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके, लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी.” Tags: Board result, Gujarat Board Result, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 08:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed