नेशनल हेराल्ड केस: ईडी के समक्ष फिर से पेश हुए कांग्रेस नेता शिवकुमार अक्टूबर में भी हुई थी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस: ईडी के समक्ष फिर से पेश हुए कांग्रेस नेता शिवकुमार अक्टूबर में भी हुई थी पूछताछ
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. यह दूसरा मौका है, जब केंद्रीय एजेंसी मामले में उनका बयान दर्ज कर रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. यह दूसरा मौका है, जब केंद्रीय एजेंसी मामले में उनका बयान दर्ज कर रही है. यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम ( पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था. कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार (60) ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जांच के सिलसिले में एजेंसी द्वारा मांगे गये सारे दस्तावेज उसे सौंप दिये थे और समन टालने का अनुरोध करने के बावजूद उन्हें फिर से उपस्थित होना पड़ रहा है.
मामले में उनसे ईडी ने पिछली बार बीते महीने (अक्टूबर में) पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्होंने मध्य दिल्ली में एजेंसी के ए. पी. जे. अब्दुल कलाम रोड स्थित दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से कहा था कि उनसे यंग इंडियन कंपनी, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे (शिवकुमार से) संबद्ध संस्थाओं के बारे में कई सवाल पूछे गये.
ये भी पढ़ें- भारत में मोबाइल पेमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है – जानें क्यों है Paytm UPI, उपभोक्ताओं की पहली पसंद
यंग इंडियन कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे पार्टी के नेताओं से भी ईडी ने नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पिछले कुछ महीनों में पूछताछ की है. गांधी परिवार यंग इंडियन कंपनी में बड़ा अंशधारक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: DK Shivakumar, ED, National herald, Young IndiaFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 16:37 IST