पुतिन के सम्मान में हुए भोज में कैसे था माहौल थरूर ने फोटो शेयर कर सब बताया
Shashi Tharoor News: राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में हुए भोज में माहौल कैसा था, यह शशि थरूर की फोटो और टिप्पणी से सामने आया. थरूर ने बताया कि पूरा वातावरण गर्मजोशी और सहभागिता से भरा था. उन्होंने रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ रात्रिभोज के दौरान हुई बातचीत को बेहद रोचक और आत्मीय बताया.