रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला एप से अनारक्षित टिकट बुक करने वालों को होगी सुविधा
रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला एप से अनारक्षित टिकट बुक करने वालों को होगी सुविधा
मंत्रालय ने एप से इस तरह टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में इजाफा कर दिया है. यानी अब लोग जिस स्टेशन से सफर करना है, उससे काफी दूरी से एप से टिकट बुक कर सकते हैं. मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश साफ्टवेयर बनाने वाले क्रिस को जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली. रेलवे मंत्रालय के फैसले से अनारक्षित टिकट बुक कर सफर करने वालों लाखों यात्रियों को सुविधा होगी. मंत्रालय ने एप से इस तरह टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में इजाफा कर दिया है. यानी अब लोग जिस स्टेशन से सफर करना है, उससे काफी दूरी से एप से टिकट बुक कर सकते हैं. मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश साफ्टवेयर बनाने वाले क्रिस को जारी कर दिए हैं.
रेलवे से सफर करने के लिए आरक्षित और अनारक्षित दो तरह के टिकट बुक होते हैं. आरक्षित टिकट कहीं से भी किसी भी स्थान के लिए बुक ऑनलाइन या एप से बुक कराए जा सकते हैं, लेकिन एक से अनारक्षित टिकट पहले स्टेशन से सीमित दूरी तक बुक कराए जा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय के अनुसार सीमित दूरी टिकट के दुरुपयोग रोकने के लिए किया गया है.
इन ट्रेनों में हुआ बदलाव
रेलवे ने सबअर्बन और मेल एक्सप्रेस से अनारक्षित सफर करने के टिकटों के नियमों में बदलाव किया है. लेकिन ईएमयू जैसे ट्रेनों में पहले जैसे नियम ही लागू रहेंगे.
ये हुआ बदलाव
पहले सबअर्बन ट्रेनों के लिए यात्रा शुरू करने से 2किमी की दूरी तक ही टिकट बुक कराया जा सकता था. मसलन किसी को दिल्ली से स्टेशन ट्रेन पकड़नी है तो वो स्टेशन से 2 किमी की परिधि में पहुंचकर एप से अनरिजर्व टिकट बुक कर सकता था. लेकिन रेलवे मंत्रालय के नए फैसले के बाद अब 5 किमी की परिधि तक टिकट बुक किया जा सकता है. वहीं मेल एक्सप्रेस में पहले यात्रा शुरू करने के 5 किमी. की परिधि में टिकट बुक कराया जा सकता था, लेकिन अब इन ट्रेनों के लिए परिधि बढ़ाकर 20 किमी. कर दी गयी है.
इसलिए बदला गया नियम
कई बार यात्री के किसी मोबाइल में स्टेशन के पास पहुंचने के पर अचानक नेटवर्क का चला जाता था, जिससे वो टिकट बुक नहीं कर पाता था और उसकी ट्रेन छूट जाती थी. इस वजह से दूरी बढ़ा दी गयी है, जिससे यात्री आराम से टिकट बुक कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railways, Local train, Train ticketFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 16:34 IST