जेवर एयरपोर्ट के पास 171 गांवों में बनेंगे 8 लाख मकान बसेगी ग्रीन फील्ड सिटी

जल्द ही यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) 10 नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने जा रही है. जानकारो की मानें तो नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर भी नई ग्रीन फील्ड सिटी में ही बसाए जाएंगे. नए शहर में कहीं भी झुग्गी-झोपड़ी बसाने की इजाजत नहीं होगी. नई सिटी का पहला फेज 58397 हेक्टेयर जमीन का होगा. इसमे से 32167 हेक्टेयर जमीन पर ग्रीन फील्ड सिटी (Green Field City) बसाई जाएगी. नया शहर इस मायने से भी खास होगा कि पास में ही जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) बन रहा है. साथ ही थोड़ी सी दूरी पर न्यू नोएडा (New Noida) बसाने का काम चल रहा है. मास्टर प्लान 2041 में नए शहर का प्लान शामिल किया गया है.

जेवर एयरपोर्ट के पास 171 गांवों में बनेंगे 8 लाख मकान बसेगी ग्रीन फील्ड सिटी
नोएडा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास 8 लाख मकान बनाने की योजना पर मुहर लगा दी है. जल्द ही 171 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. 171 गांव बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के होंगे. ग्रीन फील्ड सिटी (Green Field City) के नाम से यह नया शहर बसाया जाएगा. अथॉरिटी का अनुमान है कि साल 2041 तक नई सिटी की आबादी करीब 35 लाख हो जाएगी. नए शहर में रहने के लिए घर-मकान होंगे तो नौकरी और कारोबार करने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, सिविल एविएशन हब और फिल्म सिटी (Film City) के जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी होंगे. यमुना सिटी के लिए 10 इंडस्ट्रियल कलस्टर का है प्लान यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो सभी 5 नए इंडस्ट्रियल कलस्टर 200 एकड़ जमीन पर बसाए जाएंगे. इंडस्ट्रियल कलस्टर में लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट पार्क, इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल पार्क और ट्रांसपोर्ट पार्क शामिल होंगे. जबकि इससे पहले जिन 5 इंडस्ट्रियल कलस्टर पर काम चल रहा है उसमे अपैरल, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, टॉय सिटी पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क शामिल है. ग्रीन फील्ड सिटी बसाने के लिए गौतम बुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 40 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. बुलन्दशहर के गांव उस्मानपुर, गोविला, जलाबाद चिगरावली, मुमरेजपुर, मोहम्मदपुर नार, कपाना, रखेरा, हसनपुर, नेकपुर, भुन्ना जटन, जांबा, चापना, इब्राहिमपुरी, डनसोली, मचांद, उदयपुर, कालाखुरी, सिकंदराबाद रावनी बुर्ज, काकोड, अलोंडा जागीर, हिरनोती, अमीपुर बांगर, वेलाना, अलीपुर, आजमपुर हुसैनपुर, सुनपेडा, मोहम्मदपुर केहरी, अरनिया कमालपुर, हसनपुर बक्सुबा, नगला गोविंदपुर, सलेमपुर जट, गड़ाना, अजयनगर उर्फ जफपुरी, जैतपुर, खवासपुर अमीनाबाद उर्फ फकीरगढ़ी, चौकी, झांझर, सुबारा, कुटवाया और इनायतपुरी गांव की जमीन नया शहर बसाने के लिए ली जाएगी. Jewar Airport के पास पेट्रोल पम्प-रेजिडेशियल प्लाट देगी यमुना अथॉरिटी, जानें प्लान गौतमबुद्ध नगर के गांव अलाबलपुर, मेवाला गोपालगढ़, जेवर बांगर, सकोटा मुस्तफाबाद नीमाक, माचीपुर बांगर, अल्लुद्दीन नगर, मकिमपुर सिवार, रामपुर बांगर, दयानतपुर, करोल बांगर, करोली खादर, तीर्थाली, फालोदा बांगर, फालोदा खादर, सुल्तानपुर, सिरोली खादर, मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर, मोहम्मदाबाद खैर, रुस्तमपुर, चक जलालाबाद, रोनिजा, धनपुरा, पचोकरा उतरावली, मोहम्मदपुर जादोन और हाजीपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके साथ ही डुगली, चाचूरा, अमानुल्लापुर उर्फ मरहेरा, कल्लूपुर, फाजिलपुर, मकसूदपुर, भुन्ना टग्गा, तकीपुर बांगर, अनवरगढ़ बांगर, अनवर, अनवरगढ़ खादर, तकीपुर खादर, सिरोली बांगर, मुरादागढ़ी, चक वीरमपुर, मियाना, आकलपुर, वीरमपुर, नगला शाहपुर, भीकनपुर, मुद्ररेह, कानपुर, जहांगीरपुर, परोही, मिल्क करीमाबाद, दस्तमपुर, रनहेरा, कुरेब, किशोरपुर, रोही, बनवारीबास, धनासिया, अलीअहमदपुर गढ़ी, मोहबलीपुर, चंचली गांव की जमीन ली जाएगी. आलमपुर हटला उर्फ़ लोडोना, औरंगाबाद उर्फ ​​हिमायनपुर, दयौर, भावोकरा, थोरा, अहमदपुर चरोली, रामनेर, बल्लभनगर उर्फ ​​करोल बांगर, सिरसा, निमका शाहीजहांपुर, सादुल्लापुर, मंगरोली, अलीाबाद उर्फ़ मेहंदीपुर, छटंगा खुर्द, झुप्पा, शमशमनगर, भगवंतपुर, मीरपुर कच्छ उर्फ ​​कनीगढ़ी, जेवर खादर, गोविंसगढ़, माचीपुर खादर, रबपुरा, अमरपुर पालका, बंकरपुर, जौनपुर चाना, इस्माइलनगर, रसूलपुर इकबाली, ख्वाजापुर गांव को नई सिटी में शामिल किया जाएगा. पारोरी, मेहंदीपुर खादर, बल्लभनगर उर्फ ​​करोली खादर, जेवर खादर, सदर जगनपुर उर्फ़ अफजलपुर, दनकौर, अच्छेजा बुजुर्ग, रामपुर बांगर, उस्मानपुर, डूंगरपुर, परसौली, मिर्जापुर, निलोनी शाहपुरी, मूज खेड़ा, गुनपुरा, मुस्तफाबाद, सालारपुर, जगनपुर दोआबा, अट्टा गुजरान, औरंगपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, धनोरी, बंजारपुर, सरकपुर, थसराना, भट्टा, मथुरापुर, बेला खुर्द, बेलाकल्ला, फतेहपुर अट्टा, मुटैना, चगोली, अचेपुर, चंदपुर, खेरली भाव, सुहेदी महिउद्दीनपुर, लतीफपुर बांगर, लतीफपुर खादर, कदमपुर मोज्जमपुर, मकनपुर बांगर, मकनपुर खादर, रामपुर खादर और चुहरपुर बांगर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi-ncr, Jewar airport, Yamuna Authority, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 11:30 IST