पुतिन के रवाना होते ही भारत की मनचाही मुराद पूरी अब चीन-पाक करेगा हाय-हाय

TEJAS MK-1A Fighter Jet: तेजस फाइटर जेट प्रोग्राम के जरिये भारत लड़ाकू विमान के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने की कोशिश में जुटा है. जेट इंजन देश में डेवलप न होने की वजह से यह प्रोग्राम में अड़चनें आ रही हैं. खासकर कोराना संक्रमण के चलते अमेरिकी रक्षा कंपनी GE की ओर से इंजन की आपूर्ति में काफी देरी हुई है, जिस वजह से यह प्रोजेक्‍ट लेट लतीफी का शिकार हो गया. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि संकट के बादल छट गए हैं. अच्‍छे दिन आ गए हैं.

पुतिन के रवाना होते ही भारत की मनचाही मुराद पूरी अब चीन-पाक करेगा हाय-हाय