धवाला की ज्वाला अशांत! मिलने पहुंचे होशियार सिंह जबरन विक्ट्री साइन बनवाया
धवाला की ज्वाला अशांत! मिलने पहुंचे होशियार सिंह जबरन विक्ट्री साइन बनवाया
Dehra By Elections 2024: धवाला से मुलाकात के बाद होशियार की कुछ तस्वीरें सामने आईं. इस दौरान जबरदस्ती ध्वाला से विक्ट्री साइन बनवाने की कोशिश की गई. इस दौरान एक शख्स जबरन उनका हाथ ऊपर उठाता दिखा. वहीं होशियार सिंह उनसे गलबहियां डालते नजर आए.
ब्रजेश्वर साकी
देहरा. हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में देहरा विधानसभा उपचुनाव हॉट सीट है. यहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला पूर्व विधायक होशियार सिंह से है. हालांकि, होशियार सिंह पहले आजाद यहां से जीते थे, लेकिन अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अहम बात है कि भाजपा में यहां पर बगावत देखने को मिल रहे है. भाजपा के पूर्व विधायक रमेश धवाला पूरी तरह नाराज हैं. उन्हें मनाने की भी कोशिशें होती रही हैं. होशियार सिंह ने अब खुद उनसे मुलाकात की है.
देहरा से पूर्व प्रत्याशी रहे धवाला ने मुलाकात के बाद न्यूज18 से बातचीत की और कहा कि भेड़ की शक्ल में भेड़िया है अब किसका साथ दें. बीजेपी के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रत्याशी रहे रमेश धवाला ने कहा कि जब तीन दिन रह गए तो उन्हें मनाने होशियार सिंह आ गए. अब मैं किसी के प्रचार के लिए घर से नहीं निकलूंगा. जहां तक वोटों का सवाल है तो मेरे घर के वोट बीजेपी को ही जाएंगे, लेकिन किसी को भी वोट डालने के लिए नहीं कहूंगा.
धवाला ने कहा कि मेरे पास होशियार सिंह आए तो मैंने पूछा रास्ता कैसे भटक गए. एक दिन पहले उनकी पत्नी आई थी वो एक मृदुभाषी महिला हैं, लेकिन होशियार सिंह उससे विपरीत है. धवाला यहीं नहीं रुके, बीजेपी के बड़े नेताओं पर भी शब्दबाण छोड़े गए. उन्होंने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरा आए, लेकिन उनके पास क्यों नहीं आए. अब किसी भी लेवल पर समझौता नहीं होगा. मैं अब पार्टी के प्रचार के लिए कहीं नहीं जाऊंगा. रमेश धवाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी उनके पास आए थे. यहां अब मेरे आत्मसम्मान की लड़ाई है. मुझे भी खरीदने की कोशिश हुई थी, लेकिन मैं नहीं बिका.
जबरदस्ती विक्ट्री साइन की कोशिश
धवाला से मुलाकात के बाद होशियार की कुछ तस्वीरें सामने आईं. इस दौरान जबरदस्ती धवाला से विक्ट्री साइन बनवाने की कोशिश की गई. इस दौरान एक शख्स जबरन उनका हाथ ऊपर उठाता दिखा. वहीं होशियार सिंह उनसे गलबहियां डालते नजर आए.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Assembly Elections, Himachal Pradesh News Today, Kangra election, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed