बिहार में मौसम का अजीब हाल एक इलाके में वर्षा के आसार तो दूसरे में हीट वेव
बिहार में मौसम का अजीब हाल एक इलाके में वर्षा के आसार तो दूसरे में हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार, जिन क्षेत्रों में वर्षा होती रहेगी उस समय हवा की गति तेज रह सकती है. इस अवधि में 6 मई से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. जिन स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा भी होने की संभावना है उनमें उत्तर पूर्व और उत्तर दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले शामिल हैं. आइये इन जिलों के नाम आगे जानते हैं.
हाइलाइट्स उतर पूर्व और दक्षिण पूर्व बिहार के कई जिले बारिश के आसार. 4, 5 और 6 मई को बारिश की मौसम विभाग ने जताई संभावना. पूसा कृषि मौसम विभाग ने किसानों के लिए खास सलाह जारी की.
पटना. बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण को लेकर हलचल है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है. उत्तर बिहार के कई जिलों में आगामी 1-2 दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि आसमान में हल्की से मध्यम वर्षापात का अनुमान है. अगर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति अनुकूल परिस्थितियां बनाती रहीं तो आगामी 5 मई के बाद उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. आगे उन जिलों के नाम दिए गए हैं जहां बारिश होने की संभावना है और ऐसे जिले के नाम भी हैं जहां हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, जिन क्षेत्रों में वर्षा होती रहेगी उस समय हवा की गति तेज रह सकती है. इस अवधि में 6 मई से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है और यह 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. जिन स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी होने की संभावना है उनमें उत्तर पूर्व और उत्तर दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले शामिल हैं. आइये आगे इन जिलों के नाम जानते हैं. मौसम विभाग का तीन दिनों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शनिवार यानी आज और रविवार यानी 5 मई को कोसी, सीमांचल और उत्तर बिहार के कई जिलों में वर्षा होगी जिसका प्रभाव राज्यभर में पड़ेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 4 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया जिले में मौसम में बदलाव दिखेगा और 5 मई को 14 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गई है. कहीं वर्षा की संभावना तो कहीं गर्मी अपार
मौसम विभाग के अनुसार, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में हल्की बारिश होगी और इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा और लखीसराय जिले में लू की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, राजधानी पटना सहित 17 शहरों में हीट वेव की स्थिति रहेगी. इन जिलों के लोगों को करना होगा इंतजार
मौसम विभाग ने बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी और लोगों को राहत के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. इन जिलों में 5 मई तक लू की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के किशनगंज व गया में गर्म दिन रहने की संभावना है. इस बीच पूसा कृषि मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि 5 मई के बाद मौसम में परिवर्तन होने से हल्की बूंदा-बूंदी और कुछ स्थानों में मध्यम वर्षा की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्यों में सर्तकता बरतने की आवश्यकता है. किसानों के लिए पूसा से आई नेक सलाह
पूसा कृषि मौसम विभाग के मुताबिक, गेहूं, अरहर तथा रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानी पूर्वक करना चाहिए. कटी हुई गेहूं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लेने की सलाह दी जाती है. वर्तमान में खड़ी फसलों में सिंचाई मौसम को देखते हुए रोके रखें और अगर वर्षा न हो तो उसके बाद सिंचाई कार्य करें. कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करना चाहिए. हल्दी एवं अदरक की बुआई के लिए खेत की तैयारी कर सकते हैं और 15 मई से किसानों को हल्दी एवं अदरक की बुआई करने की सलाह दी है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Heat Wave, IMD alert, Rain alertFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed