भोजपुरी माटी की बात और फाग का रागबिहार की इंटरनेशनल ब्रांडिंग कर आए PM मोदी

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुरी में बोले, फाग गए और बिहार के समर्थ्य का पुरजोर बखान किया. मॉरीशस यात्रा के दौरान बिहार की संस्कृति, मखाना और नालंदा विश्वविद्यालय की प्रशंसा की. उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति और पीएम को मखाना उपहार में दिया और एक बार फिर बिहार की इंटरनेशनल ब्रांडिंग कर आए.

भोजपुरी माटी की बात और फाग का रागबिहार की इंटरनेशनल ब्रांडिंग कर आए PM मोदी