अब नोएडा के नए बसे 26 सेक्टर में भी पहुंचेगा गंगाजल देखें लिस्ट
अब नोएडा के नए बसे 26 सेक्टर में भी पहुंचेगा गंगाजल देखें लिस्ट
इस साल की गर्मियां में गंगाजल (Gangajal) पीने को नहीं मिला तो क्या, लेकिन साल 2024 की गर्मियों में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) समेत नोएडा के नए सेक्टरों को भी पीने के लिए भरपूर गंगाजल मिलेगा. आाखिरकार 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद इसी साल अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई शुरु होने की उम्मीद है. वहीं नोएडा (Noida) में भी अब तीसरी नई पाइप लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है. नलों में अब 6 की जगह 12 घंटे पानी की सप्लाई (Water Supply) मिलने लगेगी.
नोएडा. नए-नए बसे 26 सेक्टरों को भी अब गंगाजल (Gangajal) पिलाने की तैयारी की जा रही है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने योजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. अथॉरिटी का दावा है कि एक साल में गंगाजल घरों तक पहुंच जाएगा. इसके लिए एनएच-9 से पाइप लाइन बिछाई जाएगी. करीब 7 किमी लम्बी पाइप लाइन को सेक्टर-69 और 118 में अंडर ग्राउंड वाटर टैंक से जोड़ा जाएगा. यहां से गंगाजल की सप्लाई सभी नए 26 सेक्टर में रहने वाले करीब 6 लाख लोगों के घरों तक दी जाएगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के करीब 6 से 7 महीने में काम शुरू होगा, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के काम को तीन से चार महीने में पूरा कर पानी की सप्लाई (Water Supply) शुरू कर दी जाएगी.
नोएडा के इन नए सेक्टरों में पहुंचेगा गंगाजल
नोएडा के दो सेक्टर-69 और 118 में बने अंडर ग्राउंड वाटर टैंक से नए बसे 26 सेक्टरों को गंगाजल की सप्लाई की जाएगी. एनएच-9 तक अवर गंगा कैनाल तक आ रही लाइन से नोएडा के लिए 7 किमी लम्बी पाइप लाइन को कनेक्ट किया जाएगा.
इसके बाद सेक्टर-69, 112, 113, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 128, 129, 130, 131, 133, 134, 135, 137, 143, 144, 145, 146, 147, 151 और 168 के घरों तक करीब 6 लाख लोगों के लिए गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.
ग्रेटर नोएडा में फिर से शुरू हुआ गंगाजल लाइन का काम, जानें कब से मिलेगा
नोएडा में दो पाइप लाइन से हो रही है गंगाजल की सप्लाई
नोएडा में अभी 2 तरह की पाइप लाइन से गंगाजल की सप्लाई हो रही है. इसमें एक पाइप लाइन 20 क्यूसेक तो दूसरी 80 क्यूसेक की है. नोएडा अथॉरिटी का ऐसा दावा है कि दोनों पाइप लाइन से 240 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की रोजाना सप्लाई की जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि अब 7 किमी लम्बी नई पाइप लाइन बिछने के बाद नोएडा को 90 मिलियन लीटर पानी एक्सट्रा मिलने लगेगा.
ग्रेटर नोएडा में एक किमी की पाइप लाइन का बचा है काम
जानकारों की मानें तो 22 किमी के एरिया में पाइप लाइन डाली जा चुकी है. अब सिर्फ एक किमी के इलाके में पाइप लाइन डालने का काम बाकी रह गया है. गाजियाबाद के देहरा गांव से ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन बिछाई गई है. इस लाइन से ग्रेटर नोएडा तक 51.9 क्यूसेक गंगाजल लाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अभी शुरुआत में कुछ सेक्टर और गांवों से गंगाजल पिलाने की शुरुआत की जाएगी. हालांकि पानी की यह मात्रा बाद में बढ़कर 85 क्यूसेक तक पहुंच जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gangajal, Greater noida news, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 08:51 IST