बसों की रिमॉडलिंग बन रही जानलेवा! क्या है नियम किन नियमों की हो रही है अनदेखी

Jaisalmer Bus Fire Accident : जैसलमेर में हुए बस हादसे से पूरा राजस्थान कांप उठा है. सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रही बसें कई नियमों का उल्लंघन करती है. बस मालिक कंपनी से चेसिस निकलवाने के बाद उसे नियमों को ताक में रखकर अपने हिसाब उसकी रिमॉडलिंग करवाता है. जानें किस तरह से किया जा रहा है नियमों की अवहेलना.

बसों की रिमॉडलिंग बन रही जानलेवा! क्या है नियम किन नियमों की हो रही है अनदेखी