पढ़ाई के लिए USA नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र! हो गया मोहभंग 40% गिरावट दर्ज

Study Abroad: भारतीय स्टूडेंट्स का अमेरिकी यूनिवर्सिटी से मोहभंग हो रहा है. उनकी संख्या में 40% तक की गिरावट आई है. इसका मुख्य कारण सख्त वीजा नियम, H-1B अनिश्चितता और बढ़ती लागत है. अमेरिका के बजाय अब वे कनाडा, जर्मनी जैसे किफायती देशों की तरफ रुख कर रहे हैं.

पढ़ाई के लिए USA नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र! हो गया मोहभंग 40% गिरावट दर्ज