उत्तराखंड दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने की अग्निपथ योजना की तारीफ कहा- बिहार में आतताइयों ने अति कर दी
उत्तराखंड दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने की अग्निपथ योजना की तारीफ कहा- बिहार में आतताइयों ने अति कर दी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि राजनीतिक दलों ने युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया है, जो एक ओछी राजनीति है. उन्होंने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब एक की जगह तीन और को रोजगार मिलेगा. युवा चार साल की ट्रेनिग के बाद एंप्लॉयमेंट के लिए तैयार हो जाएगा.
देहरादून. बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार से उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विवाद पर गिरिराज ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज ने कहा कि राजनीतिक दलों ने युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया है, जो एक ओछी राजनीति है. उन्होंने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब एक की जगह तीन और को रोजगार मिलेगा. युवा चार साल की ट्रेनिग के बाद एंप्लॉयमेंट के लिए तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति करने वाले भ्रम फैला रहे हैं.
अग्निपथ योजना को लेकर खासकर बिहार में मचे बवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा की आतताइयों ने अति कर दी बिहार में…
इससे पहले रविवार को प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड पहुंचने पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. रविवार को देहरादून पहुंचने पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही उन्होंने फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी का भी भ्रमण किया.
गिरिराज सिंह ने सोमवार को सर्वे ऑफ इंडिया पहुंचकर पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा की उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र के दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार हेक्टेयर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का प्रयास किया है.आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आएंगे. गिरिराज सिंह अब मंगलवार को हरिद्वार जाएंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agneepath, Giriraj singh, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 13:39 IST